बारामुला (जम्मू-कश्मीर): राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) (State Investigative Agency) ने आज बारामूला की एक अदालत में दो नाबालिग लड़कों सहित तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. इन लोगों को पुलिस ने छापेमारी के दौरान हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था. एसआईए (SIA) के मुताबिक, उपरोक्त आरोपियों को पुलिस ने सोपोर के तारजो इलाके में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है और ये तीनों आरोपी इलाके में हमले की योजना बना रहे थे.
इन आरोपियों में दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. इनमें से एक आतंकी की पहचान ताहिर निसार शेख के तौर पर हुई है. एसआईए ने कहा कि पुलिस जांच से पता चला है कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आतंकवादी अबू जरार के संपर्क में थे और उनके निर्देश पर इलाके में किसी भी तरह का हमला करने की योजना बना रहे थे.