श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने मंगलवार को बारामूला जिले में कई जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी केंद्र शासित प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री कर आतंकी गतिविधियों का वित्तपोषण करने की जांच के सिलसिले में की गई है. एसआईए के एक प्रवक्ता ने बताया, 'आज राज्य जांच एजेंसी (एसआईए), जम्मू ने बारामूला जिले की पुलिस और नागरिक प्रशासन की मदद से उरी में नंबला सहित बारामूला के कई स्थानों पर अच्छी तरह से समन्वित छापेमारी की. यह कार्रवाई गांधीनगर थाने में आतंकवाद के वित्तपोषण के सिलसिले में दर्ज मामले के तहत की गई है.'
narco terror financing case: SIA ने बारामूला में की छापेमारी - SIA conducts raids in Baramulla
राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बारामूला जिले की पुलिस और नागरिक प्रशासन की मदद से उरी में नंबला सहित बारामूला के कई स्थानों पर अच्छी तरह से समन्वित छापेमारी की. यह कार्रवाई गांधीनगर थाने में आतंकवाद के वित्तपोषण के सिलसिले में दर्ज मामले के तहत की गई है.
![narco terror financing case: SIA ने बारामूला में की छापेमारी SIA raids in baramulla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15870565-thumbnail-3x2-jk.jpg)
SIA raids in baramulla
एसआईए की बारामूला में छापेमारी
अधिकारियों ने बताया कि एसआईए को सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी और इनके जरिए आतंकी मॉड्यूल, अलगाववादियों, आतंकी संगठनों के मददगारों और मारे गए आतंकवादियों के परिवारों के वित्तपोषण के लिए धन जुटाने के संबंध में कई सबूत मिले.
Last Updated : Jul 20, 2022, 3:23 PM IST