कुपवाड़ा (कश्मीर): कश्मीर घाटी के जिला कुपवाड़ा में कई जगहों पर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की टीमों ने छापेमारी की है. गुरुवार सुबह पुलिस बल के साथ टीमें अलग-अलग जगहों पर पहुंची. इन जगहों से एसआईए ने कई साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. इसके बारे में एसआईए के अधिकारी ने बताया कि उग्रवाद को लेकर दर्ज मामले के सिलसिले में राज्य जांच इकाई ने गुरुवार को सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के कई इलाकों में संदिग्धों के आवासों की तलाशी ली.
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने आईपीसी की धारा 120बी, 121, 121ए, 122, 123 और यूएपी अधिनियम के तहत दर्ज मामले के सिलसिले में छापेमारी की. एसएसपी कुपवाड़ा युगल मिन्हास ने कहा कि कुपवाड़ा जिले में उग्रवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के लिए कुपवाड़ा जिले में सक्रिय आतंकवादियों और पाकिस्तानी आकाओं के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत कुपवाड़ा में भी छापेमारी की गई.
उनके मुताबिक, अवैध रूप से पाकिस्तान के कब्जे वाले पाकिस्तान में जाकर हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश आदि आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले 8 आतंकियों के करीबी रिश्तेदारों के घर बंद हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त आठ आतंकवादी घुसपैठ के जरिए इस तरफ उग्रवादियों को भेजने, हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ नशीला पदार्थ भी इस तरफ लाने में काफी सक्रिय हैं.
बता दें कि इससे पहले तीन दिसंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकी संगठनों के नेटवर्क पर लगाम कसते हुए आतंकवादी वित्त पोषण के मामले में कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच के लिए पिछले साल गठित एसआईए ने कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, श्रीनगर और बडगाम जिलों में संदिग्धों के घरों और परिसरों में तलाशी ल गई थी.