दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर को काटने वाला निकला दारोगा रैंक का स्निफर डॉग - अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा

मुंबई इंडियन के खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को किस कुत्ते ने काटा था इस बात से पर्दा उठ गया है. राजधानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया था.

अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर

By

Published : May 17, 2023, 7:10 AM IST

लखनऊ:मुंबई इंडियन के आलराउंडर और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ में कुत्ते ने काट लिया था. राजधानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मंगलवार को होने मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने खुद इस बात की जानकारी दी थी. लेकिन, उन्हें किस कुत्ते ने काटा था यह बात साफ नहीं हो सकी थी. अब जानकारी सामने आई है कि रविवार को अर्जुन तेंदुलकर अपनी टीम के साथ राजधानी पहुंचे थे. इस दौरान मैदान की सुरक्षा में लगे पुलिस के स्निफर डॉग जिसकी रैंक दारोगा की है, उसको दुलराने के दौरान उसने अर्जुन की उंगली में दांत मार दिया था.

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान अर्जुन ने इस बात का खुलासा किया था कि उनको उंगली में एक कुत्ते ने काट लिया है, जिस हाथ से वह बॉलिंग करते हैं. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्विटर हैंडल से यह एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें टीम के खिलाड़ियों के साथ मिलते हुए अर्जुन तेंदुलकर कुत्ते के काटने वाली बात उनसे साझा कर रहे हैं. मंगलवार को मुंबई इंडियन का लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबला होना था. इसके लिए मुंबई इंडियंस की टीम इकाना स्टेडियम प्रैक्टिस के लिए पहुंची थी. यहां पुलिस के स्निफर डॉग को दुलारने की वजह से वे कुत्ते के दांत का शिकार बन गए.

गौरतलब है कि इस वजह से अर्जुन तेंदुलकर इकाना मैदान में सोमवार को प्रैक्टिस भी नहीं कर पाए. हालांकि, इस दौरान वो टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में मैदान पर मौजूद थे. बता दें कि अर्जुन ने इस साल आईपीएल में डेब्यू किया है. इस सीजन में उन्हें 4 मैच खेलने को मिले हैं. इसमें उन्होंने 3 विकेट लिए. फिलहाल, अर्जुन कुत्ते के काटे जाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ में अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, ट्विटर पर शेयर की जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details