दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : SI और कांस्टेबल ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, गिरफ्तार - आंध्र प्रदेश खबर

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक SI और कांस्टेबल ने एक कपड़े की दुकान में चोरी को अंजाम दिया. यह घटना कुछ दिन पहले की है जो हाल ही में सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर...

SI और कांस्टेबल ने की कपड़ो की चोरी
SI और कांस्टेबल ने की कपड़ो की चोरी

By

Published : Sep 12, 2021, 6:33 PM IST

चित्तूर :आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक SI और कांस्टेबल ने एक कपड़े की दुकान में चोरी को अंजाम दिया. यह घटना कुछ दिन पहले की है जो हाल ही में सामने आई है.

दरअसल, PVKN कॉलेज से कलेक्ट्रेट जा रहे रास्ते पर एक शख्स ने कपड़े का कारोबार शुरू किया था. वह वैन में कपड़े डालता था और उन्हें बेचा करता था. लेकिन एक रात जब वह दुकान बंद कर के चला गया और अगली सुबह हमेशा की तरह लौटा तो उसने देखा कपड़े चोरी हो चुके थे.

पढ़ें :नशे की पूर्ति के लिए करते थे चोरी, पुलिस की गिरफ्त में आए आोरपी

जब उसने CCTV फुटेज को देखा, तो पाया कि कांस्टेबल वर्दी में था. जिसके बाद उसने सबूत के तौर पर फुटेज पुलिस को दे शिकायत की. घटना का जवाब देते हुए एसपी सेंथिलकुमार (SP Senthilkumar) ने SI मोहम्मद और कांस्टेबल इंतियाज को कपड़े चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ड्यूटी से हटाने का भी आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details