दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्यामला ने रचा इतिहास, बनीं पाक जलडमरूमध्य को पार करने वाली पहली भारतीय महिला

हैदराबाद की रहने वाली 47 वर्षीय श्यामला गोली ने श्रीलंका और भारत के बीच स्थित पाक जलडमरूमध्य को पार करने वाली भारत की पहली महिला तैराक बन गई हैं.

श्यामला ने पार किया पाक जलडमरूमध्य
श्यामला ने पार किया पाक जलडमरूमध्य

By

Published : Mar 20, 2021, 7:32 PM IST

चेन्नई : श्यामला गोली (48) ने श्रीलंका तलाईमन्नार से तमिलनाडु धनुष्कोडी तक तैराकी कर रिकॉर्ड बनाया है. भारत और श्रीलंका को विभाजित करने वाले इस समुद्री मार्ग को पाक जलडमरूमध्य कहा जाता है.

उन्होंने 13 घंटे और 40 मिनट में 30 किलोमीटर का यह सफर तय किया. श्यामला ने तलाईमन्नार से सुबह 4:10 बजे तैरना शुरू किया और शाम 5:50 पर वह धनुषकोडी के अरिकालमुनाई समुद्र तट पर पहुंच गई.

श्रीलंका और भारत के बीच स्थित पाक जलडमरूमध्य को पार करने वाली वह दुनिया की दूसरी तैराक और भारत की पहली महिला तैराक हैं. अब तक 13 तैराकों ने इस पाक जलडमरूमध्य को पार किया है.

पढ़ें :-8 घंटे से अधिक समय तक समंदर में तैरती रही जिया, बनाया रिकॉर्ड

इस दौरान श्यामला ने कहा कि उसे पिछले साल भारत और श्रीलंका सरकार से पाक जलडमरूमध्य में तैरने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उस समय तैरना संभव नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details