कोलकाता :श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपी) ने सोमवार को कहा कि उसने पूर्व मेदिनीपुर जिले में हुगली नदी के पास कुकुराहटी में 3,900 करोड़ रुपये की लागत वाली तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल को अपनी मंजूरी दे दी है. अधिकतम 50 लाख टन सालाना क्षमता वाला यह टर्मिनल एलएनजी भंडारण और रि-गैसिफिकेशन के लिए है.
आधिकारिक बयान के अनुसार करीब 6,000 करोड़ रुपये के आर्थिक मूल्य वाली परियोजना सीधे तौर पर करीब 250 लोगों को और परोक्ष रूप से 750 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी. एसएमपी के चेयरमैन विनीत कुमार और हीरानंदानी समूह की कंपनी बंगाल कंसेशन प्राइवेट लि. के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने इस संदर्भ में समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह को पहले कोलकाता बंदरगाह के नाम से जाना जाता था.