दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नामांकन से पहले शुभेंदु बोले, भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे - शुभेंदु अधिकारी ने सिंहवाहिनी मंदिर में की पूजा

पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम से आज भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने सोनाचुरा सिंहवाहिनी मंदिर में पूजा अर्चना की.

सिंहवाहिनी मंदिर में की पूजा
नामांकन से पहले शुभेंदु

By

Published : Mar 12, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 12:47 PM IST

नंदीग्राम :पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी आज नामांकन दाखिल करेंगे. शुभेंदु अधिकारी हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​बाबुल सुप्रियो और अन्य मौजूद रहेंगे.

नामांकन दाखिल करने से पहले शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम के सोनाचुरा सिंहवाहिनी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इससे पहले वीरवार को महाशिवरात्रि के मौके पर नंदीग्राम में भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा की थी.

सिंहवाहिनी मंदिर में की पूजा

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 'मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी.'

उन्होंने कहा कि 'प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में विधानसभा की 18 सीटें जीतीं. इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे.'

सिंहवाहिनी मंदिर में शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 'बंगाल में रोजगार के अवसरों की कमी है. बदलाव लाने के लिए, हमें इस टीएमसी को हटाने की जरूरत है. टीएमसी एक निजी कंपनी में बदल गई है, जहां केवल 'दीदी' और 'भाईपो' ही खुलकर बोल सकते हैं.'

नंदीग्राम में पहले लाठी शुभेंदु ने खाई, ममता ने नहीं : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाली 1 तारीख को बंगाल में कट मनी के खिलाफ निर्णय होगा. नंदीग्राम में दीदी ने कहा कि मैं यहां की लाठी खाई हूं. दीदी 2006-2007 में मैं भी नंदीग्राम आया था. आप किसके कंधे पर बैठी थीं? लाठी पहले कौन खाया? पहले लाठी खाने वाला शुभेंदु अधिकारी था.

पढ़ें- ममता बनर्जी की चिकित्सा रिपोर्ट संतोषजनक, स्वास्थ्य स्थिति में मामूली सुधार

स्मृति ईरानी ने ममता पर साधा निशाना

वहीं, हल्दिया में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 'मैं दीदी से पूछने आई थी कि किस बेटी को वोट देना है? 80 साल की बुजुर्ग महिला को किसने पीटा? भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या किसने की? दुर्गा की मूर्ति विसर्जन और सरस्वती पूजा की अनुमति कौन नहीं देता है? जब वह नंदीग्राम में आती है और खेला होबे कहती है तो चंडी पथ कौन करता है?'

Last Updated : Mar 12, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details