प्रयागराज :श्रंगवेरपुर के गंगा घाट पर दफन लाशों से कफन के निशां तो मिटा दिए गए, लेकिन क्या उन परवारों के दर्द भी मिटाए जा सकते हैं, जिनके अपने इस गंगा के तट पर दफन हैं. जीं हां, आप को बता दें कि गंगा के किनारे दफन लाशों के ऊपर से कफन को हटा दिया गया है, ताकि लाशों की संख्या कम दिखे.
दरअसल, श्रृंगवेरपुर घाट पर दफन लाशों की संख्या देखकर, इस घाट पर जाने वाले लोग सहम जाते हैं. गंगा किनारे बन गए इस कब्रिस्तान की वजह से शासन प्रशासन की जमकर किरकिरी भी हुई है. लेकिन अब घाट किनारे दफनाए गए शवों की संख्या कम दिखाने का प्रयास शुरू हो गया है. जिसके लिए घाट पर कब्रों के ऊपर पड़ी चुनरी व चादर हटाए जा चुके हैं. इसके साथ ही कब्र के चारों तरफ गाड़ी गई लकड़ियों को भी हटा दिया गया है. ताकि दूर से देखने पर या हेलीकॉप्टर से देखने पर, कब्रों की संख्या कम दिखे. वहीं प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करते, हुए प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है.
कब्रों के बीच चल रहा ट्रैक्टर
इसके साथ ही अब इन कब्रों के बीच ट्रैक्टर भी दौड़ रहा है. इस ट्रैक्टर के जरिए एक तरफ जहां लकड़ियों से चिता बनाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ उसके पहियों की चपेट में आकर कब्रें समतल हो सकती हैं, इससे भी कब्रों की संख्या कम दिखेगी. ट्रैक्टर के जरिए चिताओं की जली हुई लकड़ियां और कुछ नई लकड़ियों की मदद से 8 चिताएं बनाई गई हैं. गंगा के कटान से कोई कब्र बहती है तो उस शव को चिता पर रखकर जलाया जाएगा. कटान में कब्रें नहीं बहती हैं तो इन चिताओं पर किसी जरूरत मंद के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा.
एसडीएम ने कब्रों का किया निरीक्षण