वाराणसी:दूसरे दिन रविवार को कमीशन की कार्यवाही पूरी हो गई. वहीं, सोमवार को भी लगभग 2 घंटे तक कार्यवाही चलेगी. श्रृंगार गौरी प्रकरण में वाद दाखिल करने वाले विश्व वैदिक हिंदू महासंघ के प्रमुख डॉ. हरिशंकर जैन ने बताया कि आज की कार्यवाही पूरी हो गई है और उम्मीद से ज्यादा अच्छी चीजें मिली हैं और हमारा वाद मजबूत हुआ है.
ज्ञानवापी प्रकरण में दूसरे दिन आज सर्वे की कार्यवाही लगभग डेढ़ घंटे बाद पूरी हुई. निर्धारित वक्त सुबह 8 से दोपहर 12 बजे के बाद सर्वे की कार्रवाई लगभग 1:30 बजे खत्म हुई और वादी प्रतिवादी के साथ अन्य लोग बाहर निकले. कार्यवाही में देरी के बारे में पूछने पर वकीलों का कहना था कि गर्मी बहुत ज्यादा होने की वजह से सर्वे की कार्रवाई में दिक्कत आ रही थी. जिसकी वजह से सभी लोग थोड़ा देर विश्राम करने के बाद कार्रवाई में शामिल हुए थे. यही वजह है कि वकील कमिश्नर के निर्देश पर कार्यवाही को थोड़ा देर रोक कर लोगों ने विश्राम किया था और उसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया. फिलहाल आज 90% तक कार्यवाही पूरी हो चुकी है. शेष 10% बची हुई कार्यवाही सोमवार सुबह 8 बजे से पुनः शुरू होगी.
श्रृंगार गौरी प्रकरण में वाद दाखिल करने वाली हिंदूवादी संस्था विश्व वैदिक सनातन महासंघ के प्रमुख डॉ. हरिशंकर जैन ने बताया कि आज की सर्वे की कार्यवाही पूरी हुई है और हमारा वाद पहले से काफी मजबूत हो गया है यानी उन्होंने साफ तौर पर इशारा किया है कि सर्वे की कार्यवाही के दौरान अंदर हिंदू पक्ष कारों के पक्ष में बहुत से ऐसे सबूत मिले हैं जो उनके वाद को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में वकील सुभाष चंद्र का कहना है कि उम्मीद से ज्यादा चीजें अंदर मिली हैं और कार्यवाही सोमवार को भी जारी रहेगी. माना जा रहा है सोमवार को 2 घंटे की कार्यवाही में ही पूरा काम खत्म हो जाएगा और 17 मई को यह सारी रिपोर्ट न्यायालय में सबमिट की जाएगी.
वाराणसी में सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2022 और दिनांक 12 मई 2022 के विस्तृत आदेशानुसार प्राचीन आदि विश्वेश्वर परिसर के बारे में राखी सिंह आदि बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि वाद में कोर्ट कमीशन द्वारा वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिये गये थे. इसके क्रम में 3 कोर्ट कमिश्नर द्वारा रविवार को भी सभी पक्षकारों की उपस्थिति में कोर्ट कमीशन की कार्यवाही प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक की गई.
इस दौरान सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी. काशी विश्वनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को ढूंढी राज गणेश और गंगा नदी द्वार के माध्यम से प्रवेश देते हुए ज्ञानवापी के संयुक्त द्वार नंबर 4 को जन सामान्य के प्रवेश को 4 घंटे बंद रखा गया. कमीशन की कार्यवाही शांतिपूर्वक माहौल में सुचारू रूप से चली. इस दौरान प्रतिवादी पक्षकार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिलाधिकारी वाराणसी की ओर से अपरजिलाधिकारी नगर, पुलिस आयुक्त वाराणसी की ओर से अपर उपायुक्त और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी कमीशन कार्यवाही के हिस्सा बने.
आज भी सभी पक्षों द्वारा न्यायालय के आदेशों का शांतिपूर्ण तरीके से पालन किया गया. कोर्ट कमीशन के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा उनको पर्याप्त रोशनी के संसाधन, सूचना विभाग के वीडियो व फोटोग्राफर, प्राधिकरण के ड्राफ्ट्समैन, तहसील के राजस्वकर्मी, मजदूर व अन्य निर्देशित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं. कोर्ट कमीशन द्वारा रविवार के कमीशन कार्य के उपरांत निर्णय लिया गया है कि कमीशन की कार्यवाही सोमवार को भी जारी रहेगी. उनके द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे सभी पक्षकारों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है.
दूसरे दिन का सर्वे खत्म, कमीशन की कार्यवाही कल भी रहेगी जारी
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की कार्यवाही आज सुबह 8 बजे शुरू हुई. दोपहर 12 बजे खत्म होने वाली कमीशन की कार्यवाही को अंदर मलबा व अन्य चीजें मिलने की वजह से लगभग डेढ़ घंटे आगे बढ़ाया गया है. अभी भी कमीशन की टीम अंदर मौजूद है और अभी भी वीडियोग्राफी सर्वे की कार्रवाई जारी है. माना जा रहा है दोपहर 1:30 बजे तक कार्रवाई पूरी होगी और टीम बाहर निकलेगी. दरअसल, अंदर तहखाने के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में गंदगी मलबा और पानी भरा होने की वजह से कुछ दिक्कतें आई थीं.
अधिवक्ता कमिश्नर की टीम सुबह ज्ञानवापी परिसर के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में पहुंची. 3 कमरों और 1 हॉल का सर्वे किया गया. टीम श्रृंगार गौरी के पीछे पश्चिमी हिस्से के दरवाजे से अंदर दाखिल हुई थी. इसी दरवाजे से ऊपर मस्जिद में टीम गई थी. ऊपर जाकर दीवार, पिलर समेत एंट्री गेट, गुम्बद की बाहर और अंदर से वीडियोग्राफी की गई. वहीं, वाराणसी पुलिस कमिश्नर भी ज्ञानवापी परिसर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सर्वे का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है.
अधिवक्ता कमिश्नर सहित वादी प्रतिवादी पक्ष के लोग और वकील ज्ञानवापी परिसर पहुंचे थे. अधिवक्ता कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे की कार्यवाही चली. वादी और प्रतिवादी सभी लोगों ने इसमें सहयोग किया. किसी प्रकार की कोई भी रुकावट और कोई बाधा नहीं आई. अभी टीम अभी बाहर नहीं आई है. बताया जा रहा है कि तहखाना नंबर-1 में मलबा साफ करने के लिए कुछ सफाईकर्मियों को बुलाया गया है. वहीं, रविवार को काम पूरा नहीं होगा तो सोमवार को भी सर्वे की वीडियोग्राफी की जाएगी.