नई दिल्ली:दिल्ली के नबी करीम में स्थित प्रसिद्ध कवि उस्ताद जौक का मकबरा बदहाली का शिकार है. हालांकि, उस्ताद जौक के मकबरे की चहारदिवार को पुरातत्व के माध्यम से संरक्षित किया गया है. मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकबरा हमेश बंद रहता था. साफ-सफाई न होने के कारण चारों तरफ गंदी फैली हुई है.
शेख मोहम्मद इब्राहिम जोक, जिन्हें उस्ताद जौक के नाम से जाता है, आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के उस्ताद थे. जौक आसान भाषा में कविताएं सुनाते थे, जिसके कारण अशिक्षित लोग भी उनकी कविताएं पसंद करते थे. दीवान के कवि के रूप में उनका जीवन विलासिता में बीता, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद उनकी मजार वर्षों तक अंधेरे में खो गई.