लखनऊ:नोएडा में ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार हुए कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की कार पर लगा सचिवालय पास सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम पर दर्ज है. बीजेपी पहले भी श्रीकांत त्यागी को स्वामी प्रसाद मौर्य का नजदीकी बताती रही है और त्यागी से भाजपा का कोई भी संबंध होने से इनकार करती रही है. जबकि समाजवादी पार्टी विभिन्न साक्ष्यों के साथ बीजेपी पर आरोप लगाती रही कि श्रीकांत त्यागी सत्ताधारी दल का ही नेता है. अब जबकि त्यागी का कार पास स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम पर दर्ज पाया गया है. इसके बाद में बीजेपी ने सपा से सवाल पूछा है कि अब इस रिश्ते के अर्थ को उन्हें बताना पड़ेगा.
सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक में श्रीकांत त्यागी की घटना होने के बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी से संपर्क स्थापित करते हुए उनके अनेक फोटो ट्वीट किए थे. जिसमें वह कभी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो कभी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी. इसके अलावा भारतीय जनता किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की एक सूची भी उन्होंने जारी की थी. जिसमें श्रीकांत त्यागी को उत्तर प्रदेश का सह संयोजक बताया गया था. जबकि अंदरखाने कहा जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी स्वामी प्रसाद मौर्य की शह पर भाजपा में थे और उनके जाने के बाद ही वहां से चले गए. मगर औपचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी ने श्रीकांत त्यागी के भाजपा से किसी भी तरह के संपर्क होने से इनकार ही किया था. श्रीकांत त्यागी के गिरफ्तार होने के बाद उसकी कार पर मिला सचिवालय पास सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम पर दर्ज है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को यह मौका मिल गया, जिसके जरिए युवा समाजवादी पार्टी को खेल रही है.
यह भी पढे़ं:'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी साथियों सहित गिरफ्तार, पुलिस टीम को 2 लाख इनाम की घोषणा
वहीं, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि" समाजवादी पार्टी जवाब दें कि सपा विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम पर जारी वाहन पास अभियुक्त श्रीकान्त त्यागी की कार तक कैसे पहुंचा? भाजपा नेताओं के साथ फोटो पर आरोप लगाने वाली समाजवादी पार्टी जवाब दे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप