मेरठः जेल से रिहा होने के बाद श्रीकांत त्यागी ने शुक्रवार को मेरठ पहुंचा. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने कहा कि कूटरचित तरीके से मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की गई है. उसने कहा कि 15 साल से मैं समाज की सेवा कर रहा हूं और इस मुश्किल समय में उनके समाज के हर वर्ग ने उनका साथ दिया है. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के 4 नेताओं के इशारे पर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया. 25 अगस्त से त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में मेरठ में धरना प्रदर्शन कर रहा है.
बता दें कि नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला से बदसलूकी के बाद श्रीकांत त्यागी को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. श्रीकांत त्यागी को बेल पर जेल से रिहा किया गया. इसके बाद गुरुवार शाम को श्रीकांत त्यागी जेल से बाहर आया. शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी मेरठ में 25 अगस्त से धरना दे रहे त्यागी समाज के लोगों के बीच पहुंचा और सभी को उनका सहयोग करने के लिए आभार जताया.