अयोध्याः जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की प्रगति का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मंदिर निर्माण की अब तक की प्रगति और कार्य करते तकनीकी विशेषज्ञ दिखाई दे रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अधिकृत ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी कर लिखा 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'.
इससे पहले भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की प्रगति से आम जनमानस और राम भक्तों को अवगत कराने के लिए फोटो और वीडियो जारी करता रहा है. आगामी वर्ष 2024 के जनवरी माह में मकर संक्रांति के बाद भगवान रामलला के भव्य मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. हालांकि अभी तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोई निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं की है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद किसी शुभ मुहूर्त में भगवान रामलला को गर्भ गृह में विराजमान किया जा सकता है.