दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा के शूटर नितिन फौजी के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ग्रामीणों ने कही ये बात - nitin fauji from Mahendragarh Haryana

राजस्थान के जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में 2 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक आरोपी नितिन बताया जा रहा है. नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दौंगड़ा का रहने वाला है. वह पांच साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. नितिन कौन है लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उसका क्या रिश्ता है. इस हत्याकांड में नितिन का नाम सामने आने के बाद उसके पिता ने क्या कुछ कहा है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

nitin fauji from Mahendragarh Haryana
गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल नितिन फौजी हरियाणा का रहने वाला है

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 2:07 PM IST

नितिन फौजी के पिता और गांव वालों की प्रतिक्रिया.

महेंद्रगढ़ (हरियाणा): राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स की पगोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल नितिन फौजी हरियाणा का रहने वाला है. गोगामेड़ी हत्याकांड में शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी शामिल थे. पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई है. गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दौंगड़ा जाट का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, मीडिया में खबर सामने आने के बाद नितिन फौजी के पिता ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

नितिन के पिता ने क्या कहा?: गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद से महेंद्रगढ़ में हड़कंप मच गया है. हड़कंप इसलिए मचा है क्योंकि इस हत्याकांड में शामलि एक शूटर नितिन फौजी महेंद्रगढ़ का ही रहने वाला है. वहीं, इस हत्याकांड के बाद मीडिया के सामने आए नितिन के पिता ने कहा '9 नवंबर को नितिन महेंद्रगढ़ गाड़ी ठीक कराने गया था. उसी दिन शाम के 4 बजे तक गाड़ी ठीक हो गई. उसके बाद हमारे से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया है अभी तक. मीडिया में कुछ बातें हो रही है लेकिन नितिन के बारे में हमें कुछ मालूम नहीं है.'

4-5 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था नितिन: जानकारी के अनुसार नितिन फौजी सेना का जवान है. वह चार-पांच साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि अलवर में नितिन की पोस्टिंग थी. वह नवंबर में छुट्टी पर घर आया था. नितिन की शादी राजस्थान के बहरोड़ में हुई है.

नितिन मेरा क्लासमेट था. हमलोग साथ में ही पढ़ते थे. नितिन पढ़ने में बहुत ही अच्छा था. पढ़ाई के दौरान ही उसने आर्मी ज्वाइन करने का फैसला किया था. आर्मी में भर्ती होने के लिए राजस्थान जाकर उसने तैयारी की थी. वहीं उसके फिजिकल की तैयारी की थी. बाद में वह आर्मी में भर्ती हो गया. करीब एक साल पहले ही हुई शादी हुई थी. कोई ऐसी बात नहीं थी. अचानक से क्या हुआ कैसे उसका ब्रेन वॉश हुआ कुछ पता नहीं चल रहा है. फिलहाल अलवर में उसकी पोस्टिंग थी. आर्मी ज्वाइन करते ही जम्मू में आरआर में उसकी ड्यूटी लग गई थी. उसका स्वभाव बहुत ही अच्छा था. 12वीं तक हम साथ में ही थी. 12वीं के बाद हम कॉलेज की तैयारी में जुट गए और वह आर्मी की तैयारी में जुट गया. अचानक से उसका नाम आया है यह सुनकर विश्वास ही नहीं हो रहा है. कल शाम मेरे पास एसपी का फोन आया था. एसपी ने कहा कि उसका नाम आया है. अभी ज्यादा कुछ हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है. - दीपक, नितिन के बचपन का दोस्त दीपक

क्या कहते हैं ग्रामीण?: नितिन के गांव के ही रहने वाले करण सिंह कहते हैं 'नितिन फौजी मेरा भतीजा लगता है. वह पहले तो बहुत ही ठीक ही था. चार सा पहले सेना में भर्ती हुआ था. बिल्कुल सही बच्चा था. उसमें इस तरह की आपराधिक प्रवृत्ति नहीं थी.'

वहीं, गांव के रहने वाले विश्वजीत का कहना है 'हमारे सामने ही वह नितिन पैदा हुआ. हमारे सामने ही वह इतना बड़ा हुआ. बहुत ही अच्छा लड़का था. हमारी समझ में नहीं आ रहा है कि उस लड़के का ब्रेनवॉश कैसे हुआ. कैसे उसने इस घटना को अंजाम दिया. ये होने वाली बात नहीं थी. उस लड़के से इस तरह की घिनौनी हरकत करने की उम्मीद नहीं थी. हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह इस तरह से कुछ कर सकता है. किसके संपर्क में आकर उसने ऐसा किया है, किसके चंगुल में आकर उसने ये काम किया है. हम उम्मीद यही करते हैं कि जिस कड़ी से वह जुड़ा हुआ है, जिस व्यक्ति ने उससे यह काम करवाया है. उस तह तक जाना जरूरी है और भविष्य में लड़का अच्छा काम करे.'

राजस्थान पुलिस को मदद करने के लिए तैयार महेंद्रगढ़ पुलिस: वहीं, इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रीतम सिंह का कहना है कि नितिन फौजी मेरे क्षेत्र दौंगड़ा जाट से आता है. यह मामला राजस्थान पुलिस का है. राजस्थान पुलिस इसकी तस्दीक कर रहा है. जैसे ही हमसे कोई मदद मांगी जाएगी हम तुरंत इस मामले में मदद करेंगे. एसपी के आदेशानुसार जितना भी संभव होगा हम इस मामले में राजस्थान पुलिस की मदद करेंगे. फिलहाल राजस्थान पुलिस इसके लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस की भी मदद ले रही है. पड़ोसी राज्यों की पुलिस को हत्याकांड की जानकारी और आरोपियों की फोटो दी गई है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था नितिन!: सूत्रों के अनुसार नितिन पंजाब की बठिंडा जेल में बंद संपत नेहरा लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. वह बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर संपत नेहरा के संपर्क में था. संपत नेहरा पर ही इस हत्याकांड की साजिश को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है. इसका खुलासा होने के साथ ही मंगलवार, 5 दिसंबर से राजस्थान पुलिस ने हरियाणा में छापामारी भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि नितिन 9 नवंबर को अपने घर से गाड़ी ठीक करने की बात कह कर निकाला था. लेकिन, उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. ग्रामीणों की मानें तो उसके बाद से ही उसका परिजन से कोई भी संपर्क नहीं हो पाया है. परिवार को भी हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पता चला है कि हत्या करने वाले में नितिन फौजी शामिल है. नितिन के बचपन का दोस्त दीपक भी हैरान है.

चार-पांच साल पहले सेना में भर्ती हुआ था नितिन.

सलमान खान के घर की रेकी करने गया था संपत नेहरा: बता दें कि काले हिरण के शिकार के आरोप के बाद लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से नाराज है. इसके बाद लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की साजिश रची थी. संपत नेहरा वही गैंग्स्टर है, जो मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी करने के लिए गया था. वह सलमान खान की हत्या करने साजिश में शामिल था. हालांकि अब वह बठिंडा जेल में बंद है, बावजूद इसके वह पंजाब ही नहीं बल्कि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर एरिया में आपराधिक वारदातें करवा रहा है.

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी: बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जिम्मेदारी ली है.

नितिन फौजी. (फाइल फोटो)

सुखदेव की हत्याकांड में एक और मामला आया सामने: अब तक की जांच में सामने आया कि नवीन शेखावत गोगामेड़ी का पुराना गनमैन था. नवीन को बदमाशों ने गोगामेड़ी से डील कराने पर अच्छा पैसा देने की बात की थी. नवीन डील कराने के लिए दोनों बदमाशों को लेकर गोगामेड़ी के आवास पर गया था. आवास पर जाने से पहले बदमाश नवीन के साथ गोगामेड़ी के वैशाली नगर स्थित फ्लैट पर गए. जहां गोगामेड़ी नहीं मिले तो ये बदमाश झोटवाड़ा स्थित एक दुकान पर गए. वहां से साफा खरीदा. इस साफे को लेकर ये तीनों श्याम नगर स्थित गोगामेड़ी के आवास पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:श्री राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत 2 की दिनदहाड़े हत्या, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद राजस्थान में दहशत जारी, 2 दिनों में गोगामेड़ी सहित 6 लोगों को जान से मारने की धमकी

Last Updated : Dec 6, 2023, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details