दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ए राजा के बयान पर भड़के साधु-संत, अखाड़ा परिषद ने नागा संन्यासियों का किया आह्वान, कहा- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

A Raja controversial statement डीएमके नेताओं की तरफ से लगातार सनातम धर्म पर विवादित बयान दिया जा रहा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद अब डीएमके के सांसद ए राजा ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया है. ए राजा ने सनातम धर्म की तुलना एड्स से की है, जिससे साधु समाज भड़क गया. इस बयान के खिलाफ वो जल्द ही नागा साधुओं की मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में बैठक करने जा रहे हैं.

a raja
a raja

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 2:07 PM IST

ए राजा के बयान पर भड़के साधु-संत

हरिद्वार: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर जो विवादित बयान दिया था, उसकी आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन धर्म को लेकर एक और विवादित बयान दिया. ए राजा के बयान के बाद हरिद्वार में साधु-संतों का गुस्सा और भड़क गया है. ए राजा के बयान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अपने नागा संन्यासियों का आह्वान करने का निर्णय लिया है.

नागा संन्यासियों का आह्वान:संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि सनातन पर लगातार प्रहार किया जा रहे हैं, जिसके नागा संन्यासी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. इसीलिए उन्होंने अब ओंकारेश्वर में सभी नागा संन्यासियों का आह्वान किया है.
पढ़ें-Hate Speeches Against Sanatan Dharam : उदयनिधि और ए राजा के खिलाफ SC में याचिका दायर, FIR दर्ज करने की मांग

18 सितंबर को ओंकारेश्वर में बैठक: श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में सभी अखाड़ों के नागा संन्यासियों को एकत्र किया जाएगा, जहां इस विषय पर चर्चा होगी. चर्चा के दौरान सनातम धर्म पर विवादित बयान देने वाले लोगों के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी. ओंकारेश्वर के बाद उज्जैन में भी इस तरह का कार्यक्रम करने का प्लान है.

अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे संत:श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि केंद्र सरकार सनातम धर्म के खिलाफ बयान देने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो फिर सनातन की सेना यानी अखाड़े के नागा संन्यासी अपनी कार्रवाई करने पर बाध्य होंगे. इस विषय पर अखाड़ों के प्रतिनिधि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें ज्ञापन देंगे.
पढ़ें-उदयनिधि स्टालिन पर भड़का अखाड़ा परिषद, कहा- सनातन का विरोध करने वाला एक दिन मिट जाता है

इसके साथ ही श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ये लोग सनातन धर्म पर उल्टी सीधी टिप्पणी करते हैं, लेकिन अब इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डीएमके सांसद ए राजा का विवादित बयान: बता दें कि बीते दिन एक कार्यक्रम में डीएमके सांसद ए राजा ने जहां उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान का समर्थन किया था तो वहीं उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म की तुलना एड्स और कुष्ठ जैसी बीमारियों से की जानी चाहिए, जिनके साथ सामाजिक कंलक जुड़ा हुआ है. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details