दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि भी हो मुक्त: शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद

काशी में सुमेरु पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) के बाद मथुरा की श्री कृष्ण जन्म भूमि भी मुक्त कराया जाए. सरकार इसके लिए बिल लाए.

शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद
शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद

By

Published : Dec 17, 2021, 7:14 AM IST

वाराणसी :उत्तर प्रदेश के काशी में सुमेरु पीठ के शंकराचार्य (Shankaracharya of Sumeru Pith) स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Narendranand Saraswati) ने कहा कि मथुरा की श्रीकृष्ण जन्म भूमि (srikrishna birthplace of mathura) को भी मुक्त कराया जाए. काशी विश्वनाथ और मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए सरकार बिल लाए. विदेशी घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाए. ये बातें शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद ने अस्सी घाट स्थित सुमेरू पीठ में संतों की बैठक में की.

उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु को संदेहास्पद जताया और कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इसका पर्दाफाश होना चाहिए.

काशी में संतों ने बैठक की

शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद ने कहा कि देश में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए सवा लाख महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया गया है. राष्ट्र का संत, सती और सैनिक सुरक्षित रहे इसके लिए सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप 50 ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है. धर्म के नाम पर भारत का विभाजन हुआ. उन्होंने मांग की कि भारत को वैदिक सनातन हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए.

काशी में संतों ने बैठक की

पढ़ें :काशी में पीएम मोदी ने दिया पानी बचाने और बेटी पढ़ाने का मंत्र

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मांतरण का बिल लाएं. धर्मांतरण प्रतिबंधित हो. हिंदू सुरक्षित रहेगा तो राष्ट्र सुरक्षित रहेगा. श्री काशी विश्वनाथ का बिल आना चाहिए, उनकी मुक्ति होनी चाहिए. मथुरा का श्रीकृष्ण जन्म भूमि भी मुक्त हो. विदेशी घुसपैठियों को तीन महीने के भीतर देश से बार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details