चेन्नई: राज्य मानवाधिकार आयोग (SHRC) की जांच इकाई ने तिरुनेलवेली (Tirunelveli) में पुलिस द्वारा हत्या के केस से जुड़े आरोपियों के दांत निकालने की घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है (SHRC orders probe).
तिरुनेलवेली जिले में पुलिस ने वेंकटेशन की हत्या के प्रयास की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए 3 लोगों के साथ कथित रूप से क्रूर व्यवहार किया. सहायक पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह (Balveer Singh) पर जांच के नाम पर दांत उखाड़ने और प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था.
जिला पुलिस निरीक्षक ने भी इस मामले को लेकर तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर से स्वतंत्र जांच कराने की सिफारिश की है. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक ने भी कहा है कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. शिकायत के बाद तमिलनाडु के डीजीपी सिलेंद्र बाबू ने सहायक पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह का तबादला प्रतीक्षा सूची में करने का आदेश दिया है.