दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 63.19 लाख से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

राज्य सरकारों ने विशेष श्रमिक ट्रेनों को लेकर मांग की थी. सामान्य परिस्थितियों में ऐसी विशेष ट्रेन राज्य सरकार/ किसी एजेंसी द्वारा या फिर किसी व्यक्ति द्वारा दोनों जगहों का सामान्य किराया, ढुलाई आदि को ध्यान में रखकर बुक की जाती है. आइये एक नजर डालते हैं श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के माध्यम से घर भेजे गए प्रवासी मजदूरों / यात्रियों का राज्यवार विवरण...

जानें, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कितने लोग पहुंचे अपने गृह राज्य
जानें, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कितने लोग पहुंचे अपने गृह राज्य

By

Published : Feb 4, 2021, 2:19 PM IST

हैदराबाद : 1 मई, 2020 और 31 अगस्त, 2020 के बीच फंसे हुए लोगों की सहायता के लिए कुल 4621 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, ताकि वे अपने-अपने गृह राज्यों में पहुंच सकें. इस प्रकार संचालित श्रमिक ट्रेन सेवाओं का राज्य-वार विभाजन किया गया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1 मई, 2020 से 31 अगस्त, 2020 के बीच संचालित की गईं और 63.19 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों में ले गईं. श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के माध्यम से स्थानांतरित किए गए प्रवासी मजदूरों / यात्रियों का राज्यवार विवरण निम्नानुसार है.

राज्यों के नाम और यात्रियों की कुल संख्या

राज्य सरकारों ने विशेष श्रमिक ट्रेनों को लेकर मांग की थी. सामान्य परिस्थितियों में ऐसी विशेष ट्रेन राज्य सरकार/ किसी एजेंसी द्वारा या फिर किसी व्यक्ति द्वारा दोनों जगहों का सामान्य किराया, ढुलाई आदि को ध्यान में रखकर बुक की जाती है.

राज्योें से बाहर और अंदर आने वाले रेलगाड़ियों की संख्या

भारतीय रेलवे ने केवल एक जगह के लिए सामान्य किराए पर श्रमिक स्पेशल की बुकिंग की अनुमति दी. श्रमिक परिचालन के लिए विशेष व्यवस्थाएं, विशेष सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, रेक सैनिटाइजेशन, मुफ्त भोजन, पानी इत्यादि जैसी सुविधाएं, इन ट्रेनों को चलाने की समग्र लागत में और इजाफा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details