बिलासपुर: बिलासपुर में रहकर पीएससी की कोचिंग कर रही भिलाई की छात्रा प्रियंका सिंह की हत्या उसके ही दोस्त ने (brutality of accused in Bilaspur murder case) कर दी. आरोपी ने शव को 3 दिन तक दुकान में छुपा कर रखा था. दुकान में ज्यादा किसी का आना जाना नहीं था, इसके चलते इस हत्याकांड की जानकारी किसी को नहीं हुई. लेकिन जब लाश सड़ने लगी, तो आरोपी युवक ने रात में लाश कार के कवर में लपेटकर कार को घर ले आया. आरोपी ने घर के आंगन में कार पार्क कर दिया. लेकिन पुलिस सीडीआर और लाश की गंध से आसपास के लोगों को मामले की भनक लग गई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. Bilaspur murder case
क्या है पूरा मामला: थाना सिविल लाइन के कस्तूरबा नगर में शनिवार को एक कार में युवती की लाश मिली. लाश दो दिन पुरानी थी और लाश के सड़न की बदबू पूरे क्षेत्र में फैल गई थी. भिलाई की रहने वाली युवती प्रियंका सिंह बिलासपुर के दयालबंद के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही थी. वह वही के एक मेडिकल संचालक आशीष साहू के साथ शेयर मार्केट का काम करती थी. पिछले चार दिनों से युवती के लापता होने की रिपोर्ट परिवार के सदस्यों ने बिलासपुर के कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने युवती की लाश को बरामद कर पंचनामा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लाश के सड़ने पर परफ्यूम का करता था छिड़काव:कोतवाली टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि "आरोपी आशीष साहू ने 15 तारीख को युवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि युवती 15 तारीख को युवक के दुकान की ओर जाती दिखी, लेकिन वापस नहीं हुई. आरोपी आशीष साहू ने उसे गला दबाकर मार दिया था और लाश को दुकान में ही रखा था. लाश 3 दिन पुरानी होने की वजह से सढ़ने लगी थी और लाश के सड़क से बदबू फैलने लगा था. बदबू को छिपाने के लिए युवक दुकान में और लाश पर परफ्यूम का छिड़काव करता रहा, लेकिन जब बदबू असहनी हुई तो उसे कार ढकने वाले कवर पर लपेट कर अपनी कार में रख कर अपने घर ले आया और घर के आंगन में खड़ा कर दिया.