बरेलीःजनपद में शनिवार को पहुंची विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने कहा कि जिहादियों के 500 टुकड़े करने चाहिए. उन्होंने हिंदू लड़कियों से मुस्लिम लड़कों से दोस्ती और प्यार न करने के लिए कहा है. कहा है कि हर मां बाप अपनी बेटी पर नजर रखे ताकि कोई जिहादी उनको अपने चुंगल में न फंसा सके. साथ ही उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों पर बुलडोजर चलाने की अपील की. साथ ही कहा कि अवैध मदरसों पर सरकारी अस्पताल बनाना चाहिए.
शुक्रवार को साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने बरेली के सर्किट हाउस (Bareilly Circuit House) में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर (shraddha murder) पर जहरीले बोल बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान के अंदर एक बहुत बड़ी सोची समझी साजिश है. यहां हिंदू बेटियों को लव जिहाद में फंसाया जाता है. यह एक श्रद्धा नहीं है कभी निधि गुप्ता आती है तो कभी श्रद्धा आती है. उन्होंने कहा कि हिंदू बेटियों के साथ ही ऐसी घटना क्यों होती है. जबकि हिंदू लड़के भी मुस्लिम लड़कियों से शादी करते हैं. उनके साथ तो आज तक इस तरह की कोई घटना हिंदुस्तान में सामने नहीं आई.
मां बाप अपनी बेटियों पर नजर रखें
साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुओं को अपनी बेटियों की रक्षा के लिए कानून को भी अपने हाथ में लेना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि मैं हर मां-बाप से अपील करूंगी कि वह अपनी बेटी पर नजर रखें. कहीं उनके इर्द-गिर्द कोई जिहादी तो उनकी बेटी को अपने चुंगल में तो नहीं फंसा रहा है. साध्वी प्राची ने कहा कि आफताब जैसे आरोपी उन्हें लव जिहाद में फंसा कर उनकी हत्या कर देते हैं.
हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से दोस्ती और प्यार के सवाल पर साध्वी प्राची ने सीधे कड़े शब्दों में कहा कि नहीं करना चाहिए मुस्लिम लड़कों से हिंदू लड़कियों को प्यार, नहीं करना चाहिए. प्यार करना है तो अपने मां बाप से करो. हर बाप चाहता है कि उसकी बेटी आसमान में उड़े. बाप जानता है कि आसमान में बाज बहुत हैं. उन्होंने कहा कि जिहादियों से प्यार नहीं करना चाहिए.
आफताब को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तानियों कान खोल कर सुन लो. आफताब ने जहां श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं उसके 5 सौ टुकड़े करो. अगले दिन कोई निधि गुप्ता मरी हुई नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें-मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, पराग फैक्ट्री में आइसक्रीम का उत्पादन शुरू, प्रदेश में घुलेगी मिठास