नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भगवान राम भारत के लोक जीवन के कण-कण में बसे हैं. रामनवमी के पावन त्योहार पर देशभर में साम्प्रदायिक तनाव बेचैन करने वाला है. दंगे कभी होते नहीं, कराए जाते है. और सभी को पता है कि दंगों में महारथ किनकी है. भगवान राम इन्हें सद्बुद्धि दें... इससे पहले गुजरात के वड़ोदरा, पश्चिम बंगाल के हावड़ा और मुंबई के मालवानी क्षेत्र सहित जुलूसों के दौरान देश के कुछ स्थानों पर झड़पें देखी गईं. इन घटना में तमाम लोगों की जान भी गई है. रामनवमी पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
इससे इतर, सांप्रदायिक सद्भाव का प्रदर्शन करते हुए, मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने गुरुवार को ओडिशा के भद्रक क्षेत्र में रामनवमी जुलूस में भाग लिया. भद्रक नगर पालिका के अध्यक्ष, गुलमाकी दलावजी हबीब ने कहा कि हम यहां शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए हैं. मैं सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं देता हूं. हर कोई खुश है और हम इसे यहां एक साथ मना रहे हैं.
पढ़ें : Clashes On Ram Navami : रामनवमी पर पथराव, 14 की मौत, प. बंगाल और महाराष्ट्र में झड़प
डीसीपी अजय बंसल ने गुरुवार को कहा कि मुंबई के मालवानी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने इसे संभाला और स्थिति नियंत्रण में है. डीसीपी बंसल ने कहा कि कुछ प्रतिभागियों ने पथराव का आरोप लगाया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. इस बीच, वडोदरा के फतेहपुरा इलाके में एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव करने के आरोप में वडोदरा के कम से कम 22 लोगों को पकड़ा गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.