नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला नहीं खाली करने पर सोमवार को संपदा निदेशालय (डीओई) ने कारण बताओं नोटिस जारी किया. शहरी आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
तृणमूल कांग्रेस को पिछले साल आठ दिसंबर को लोकसभा से निस्काषित कर दिया गया था. उनसे सात जनवरी तक बंगला खाली करने का कहा गया था क्योंकि उनका आवंटन रद्द कर दिया था. डीओई ने अब उन्हें तीन दिन में कारण बताओं नोटिस का जवाब देने को कहा है.
सूत्रों ने बताया, 'महुआ मोइत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है कि उन्होंने अभी तक अपना सरकारी बंगला खाली क्यों नहीं किया है.'