हैदराबाद : इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) के रिकॉर्ड के मुताबिक, देश में लगभग 22,72,208 रजिस्टर्ड नर्स और रजिस्टर्ड मिडवाइव्स (RN & RM) के अलावा 9,91,425 नर्स एसोसिएट्स (9,34,583-सहायक नर्स मिडवाइव्स और 56,842-लेडी हेल्थ विजिटर) हैं.
देश में लगभग 5085 नर्सिंग संस्थान हैं जिनसे हर साल लगभग 3.35 लाख नर्सिंग कर्मी बन कर तैयार हो जाते हैं. वहीं वर्तमान में देश में नर्स-जनसंख्या अनुपात प्रति 1000 जनसंख्या पर 1.79 नर्स हैं. हालांकि, नर्स-जनसंख्या अनुपात राज्य से राज्य, जिला से जिला और संस्थान से संस्थान तक का अलग-अलग होता है.
देश में नर्सिंग शिक्षा प्रदान करने वाली सीटों के साथ डिप्लोमा / डिग्री स्कूलों और कॉलेजों की कुल संख्या का राज्यवार विवरण दिया गया है. जिससे नर्सिंग संस्थानों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है.
1. स्कूल / कॉलेज ऑफ नर्सिंग और हॉस्टल के भवन निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता में ढील दी गई है.
2. पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्रों के लिए 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की आवश्यकता में ढील दी गई है.