नालंदा हिंसा के दौरान दुकानों में लूट नालंदाः बिहार के नालंदा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसक झड़प के दौरान लहेरी थाना क्षेत्र के कई दुकानों में उपद्रवियों ने हंगामें की आड़ में लूटपाट (Shops looted during Nalanda violence) की घटना को भी अंजाम दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लहेरी थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित दुकानों में लूट की गई थी. इस मामले में आठ नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं शनिवार को जिले डीएम शशांक शुभांकर और एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर मामले में कार्रवाई करने की जानकारी दी. साथ ही कहा कि जिनकी दुकानों में लूट हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence: उपद्रव में शामिल 27 लोग गिरफ्तार, DM बोले- घटना में शामिल दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
नुकसान का किया जा रहा आकलनःडीएम और एसपी ने कहा कि नालंदा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव मामले में कुल 27 लोगों को चिह्नित कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वहीं इस दौरान तीन लोगों को गोली लगने की भी अधिकारियों ने पुष्टि की है. अधिकारी द्वय ने बताया कि पूरी स्थिति नियंत्रण में है. स्थिति पर काबू रखने के लिए शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है. एक-एक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. जहां तक उपद्रव की आड़ में तोड़फोड़ और लूटपाट की बात है तो नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पीड़ितों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा.
पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवजाःडीएम और एसपी ने बताया कि नालंदा हिंसा मामले में हुई तोड़फोड़ और लूटपाट मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. दुकानों के साथ वाहनों में हुई तोड़-फोड़ आदि में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. तोड़फोड़ में हुई क्षति का भी मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उपद्रव में शामिल लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है. इस मामले में जिस स्तर पर चूक हुई होगी और जो भी लोग दोषी मिलेंगे सब पर कार्रवाई की जाएगी.
"रामनवमी के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव मामले में कुल 27 लोगों को चिह्नित कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उपद्रव की आड़ में तोड़फोड़ और लूटपाट की बात है तो नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जिनकी दुकानों में लूट हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा" -शशांक शुभांकर, डीएम, नालंदा