बागपत :किचन से लेकर शोरूम तक महंगाई की मार से लोग परेशान हैं. टमाटर की कीमतें भी आसमान छू रहीं हैं. ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए एक मोबाइल विक्रेता ने अनोखा ऑफर शुरू किया है. दुकान से मोबाइल खरीदने पर एक किलो टमाटर भी फ्री में दिया जा रहा है. दुकान पर पहुंचकर ग्राहक इसका फायदा उठा रहे हैं.
आम आदमी के हित में उठाया कदम :बता दें कि बागपत के एक गांव में उपेंद्र कुमार की मोबाइल बेचने की दुकान है. महंगाई के कारण ग्राहकों का टोटा होने लगा तो उपेंद्र ने एक अनूठे ऑफर का ऐलान कर दिया. एक मोबाइल की खरीद पर एक किलो टमाटर मुफ्त देने का ऐलान कर दिया. दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहकों को इसका लाभ मिल रहा है. दुकान संचालक ने बताया कि टमाटर की कीमतें बढ़ गईं हैं. ऐसे में आम आदमी के हित में उसने यह कदम उठाया है. सोचा कि मोबाइल के साथ एक किलो टमाटर भी लोगों के घरों में पहुंच जाएगा तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी.