कानपुर:शहर के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र के अंतर्गत खंडेश्वर गांव में रविवार को एक दुकानदार का शव डीप फ्रीजर में रखा (Shopkeeper dead body in deep freezer) मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी देते एसपी तेज स्वरूप सिंह मिली जानकारी के अनुसार, बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत खडेश्वर गांव निवासी कुबेर सिंह उम्र (52) की खडेश्वर में ही किराने की दुकान है. कुबेर सिंह की पत्नी की 15 साल पहले मौत हो गई थी और बेटी की शादी हो चुकी थी. वर्तमान समय में कुबेर सिंह खडेश्वर स्थित अपने घर में भतीजे के साथ रहता था. नौकरी के चलते भतीजा घर से बाहर रहता था.
बीते 4 दिनों से जब कुबेर सिंह अपनी परचून की दुकान नहीं खोल रहे थे और न ही दिखाई दे रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुबेर सिंह के परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने घर आकर देखा, तो कुबेर सिंह का शव उनके घर में रखे डीप फ्रीजर के अंदर रखा हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की.
इस पूरे मामले में एसपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंडेश्वर गांव में किराना दुकानदार की हत्या कर उसके शव को डीप फ्रीजर में रख दिया गया. उन्होंने कहा कि बीते 3 दिनों से दुकानदार जिसका नाम कुबेर सिंह(52) दिखाई नहीं दे रहा था. लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. वहीं, परिजनों ने आज रविवार को जब घर आकर देखा तो किराना दुकानदार का शव डीप फ्रीजर में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साबूत जुटाकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव में प्रेमी ने ली थी शक्तिवर्धक दवाओं की ओवरडोज, संबंध बनाने से हुई थी युवती की मौत