दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी में पान वाला पीएम का जबरा फैन, दुकान को मोदी के पेपर में छपी खबर से सजाया - shopkeeper decorated shop with news newspaper

पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. पीएम के जन्मदिन से पूर्व उनका एक प्रशंसक अपने कारनामे की वजह से काफी चर्चा में है.

काशी में पान वाला पीएम मोदी का जबरा फैन.
काशी में पान वाला पीएम मोदी का जबरा फैन.

By

Published : Sep 16, 2022, 7:42 PM IST

वाराणसी:पीएम मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthdya) मनाते हैं. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्टी के कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाते हैं. इसके लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन से पूर्व उनका एक प्रशंसक चर्चा में है. प्रशंसक ने पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले अपनी पान की दुकान को अखबारों की कटिंग से सजा दिया है.

काशी में पान वाला पीएम मोदी का जबरा फैन.

वाराणसी का एक ऐसा दुकानदार है जो पीएम मोदी की दिन-रात प्रशंसा करता है. किरहिया में पान की दुकान चलाने वाले विजय गुप्ता पीएम मोदी के जबरा फैन हैं. वह पिछले 8 सालों के पीएम मोदी के विकास कार्यों, विदेश दौरे व अन्य गतिविधियों से जुड़ी खबरों की पेपर कटिंग अपने पास सुरक्षित रख हुए हैं.

विजय गुप्ता ने अखबार में छपी पीएम मोदी की खबरों की कटिंग अपनी पूरी दुकान में चस्पा कर रखी है. विजय गुप्ता का यह कारनामा काफी आकर्षक लग रहा है. दुकान पर आने वाले लोग विजय की तारीफ कर रहे हैं. विजय गुप्ता पीएम मोदी को भगवान की तरह मानते हैं.

पीएम के प्रशंसक विजय गुप्ता ने बताया कि वह हर रोज अखबार खरीदते हैं और उसमें छपी पीएम की खबरों की कटिंग कर लेते हैं. इस कटिंग को वह अपनी दुकान में सजाकर रखते हैं. विजय गुप्ता का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरू बन रहा है. विजय गुप्ता की मांग है कि वाराणसी दौरे पर पीएम ने जिस गुफा में साधना की थी, उसका नाम मोदीश्वर रखा जाए.

इसे पढ़ें- इतिहास में पहली बार बदली काशी में देव दीपावली की तिथि, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details