दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NEET UG 2022 Result: कश्मीर के हाजिक लोन ने हासिल की ऑल इंडिया 10वीं रैंक - नीट परीक्षा का परिणाम

दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के रहने वाले हाजिक परवेज लोन ने NEET UG 2022 परीक्षा में 720 में से कुल 710 अंक हासिल किए हैं. उनकी ऑल इंडिया रैंक 10 है, जबकि जम्मू-कश्मीर में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनेताओं ने इस उपलब्धि के लिए हाजिक परवेज लोन को बधाई दी है.

Haziq Pervez Lone
हाजिक परवेज लोन

By

Published : Sep 8, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 8:49 PM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में फलों के व्यापारी परवेज अहमद के बेटे हाजिक परवेज लोन (Haziq Pervez Lone) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी)-2022 परीक्षा में (NEET UG 2022 Result) अखिल भारतीय स्तर पर 10वां रैंक हासिल किया है. नीट परीक्षा का परिणाम (NEET UG Result) घोषित होते ही परवेज अहमद के परिवार में जश्न शुरू हो गया. हाजिक ने जम्मू-कश्मीर में इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनेताओं ने इस उपलब्धि के लिए हाजिक परवेज लोन को बधाई दी है.

हाजिक लोन के परिवार में खुशी का माहौल

दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के ट्रेंज इलाके में रहने वाले हाजिक ने इस परीक्षा में 720 में से कुल 710 अंक हासिल किए हैं. हाजिक का परिवार उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. हाजिक के दोस्त और रिश्तेदार उनके घर पहुंच कर उन्हें गले लगाकर और मालाएं पहनाकर बधाई दे रहे हैं. हाजिक लोन अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और कड़ी मेहनत को दिया है.

हाजिक परवेज लोन के परिवार में खुशी का माहौल

हाजिक ने कहा, 'मैं इस सफलता के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर का आभारी हूं. यह उनकी वजह से ही संभव हो पाया है. मैं अपने माता-पिता और कोचिंग संस्थान का भी विशेष रूप से शुक्रगुजार हूं.' हाजिक ने कहा कि उन्हें इस परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद थी लेकिन 10वां रैंक हासिल करना उनकी उम्मीदों से परे है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मुझे यह रैंक मिलेगी. नतीजे आने पर मैं हैरान रह गया. मेरे माता-पिता भी हैरान थे, लेकिन सब बहुत खुश हैं.'

यह भी पढ़ें-NEET UG 2022 toppers: वत्स आशीष बत्रा ने कहा, लगन के साथ दो साल पढ़ाई करने पर बन सकते हैं टॉपर

इस परीक्षा के भविष्य के अभ्यर्थियों के लिए अपने संदेश के बारे में पूछे जाने पर हाजिक लोन ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. हाजिक ने कहा कि इस परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रति दिन करीब सात से नौ घंटे तक पढ़ाई करनी पड़ती है.

इस बीच, उपराज्यपाल सिन्हा और राजनेताओं ने हाजिक लोन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, 'नीट-यूजी 2022 परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर 10वीं रैंक हासिल करने के लिए शोपियां के हाजिक परवेज लोन को बधाई. आपकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है. जम्मू-कश्मीर के उन सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं, जो नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'शोपियां के हाजिक लोन को नीट परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल करते हुए देखकर बहुत खुशी हुई. उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.'

Last Updated : Sep 8, 2022, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details