दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिर्फ 10 रुपए के लिए मार दी गोली, गंभीर रूप से घायल हुए दो कारोबारी

झारखंड के पलामू में सिर्फ दस रुपए के लिए एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी. गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गए हैं. बताया जाता है कि शराब की बोतल पर प्रिंट रेट से अधिक मांगने पर विवाद उपजा था. जिसमें मारपीट के बाद गोलीकांड की घटना हुई थी. घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है.

Shootout In Palamu In Dispute Of 10 Rupees
Palamu police station

By

Published : Jan 14, 2023, 1:53 PM IST

पलामूः मात्र 10 रुपए के विवाद में चैनपुर गोलीकांड की घटना हुई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. चैनपुर बाजार में शराब दुकान पर शुक्रवार की शाम आपसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई थी. इस फायरिंग में राजू आर्य को सिर, जबकि उसके चचेरे भाई रंजीत आर्य को पेट में दो गोली लगी थी. पूरे मामले में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में कई तथ्यों का खुलासा किया है. पुलिस ने गोलीकांड से जुड़े हुए कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया था. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढे़ं-Crime News Palamu: पलामू में नर कंकाल बरामद, हत्या के बाद केरोसिन से लगा दी आग

प्रिंट रेट से 10 रुपए अधिक मांगने पर शुरू हुआ था विवादः दरअसल, पुरी घटना मात्र 10 रुपए के विवाद में हुई थी. बताया जाता है कि सोनू सोनी नामक युवक शराब खरीदने के लिए चैनपुर बाजार गया था. सोनू और उसके दोस्तों ने जो शराब खरीदी थी उसका प्रिंट रेट 170 रुपए था, लेकिन सेल्स मैन 180 रुपए मांग रहा था. प्रिंट रेट को लेकर सोनू सोनी का सेल्स मैन से विवाद हो गया. विवाद के बीचबचाव के लिए राजू आर्य और रंजीत आर्य आए और सोनू की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद सोनू वापस घर गया और अपने दोस्तों के साथ हथियार लेकर आया. सोनू ने वापस आने के बाद अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में राजू आर्य के सिर में, जबकि रंजीता आर्य के पेट में गोली लग गई. घटना को अंजाम देने के बाद सोनू सोनी और उसके दोस्त हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए.

गोलीकांड के विरोध में कारोबारियों ने बाजार बंद कियाःपलामू के चैनपुर गोलीकांड के विरोध में कारोबारियों ने बाजार बंद कर दिया है. कारोबारी गोलीकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं गोलीकांड में जख्मी दोनों कारोबारियों की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी कारोबारी राजू आर्य को सिर में गोली लगी है, पलामू के एक निजी नर्सिंग होम में गोली को बाहर निकाल दिया गया और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. वहीं जख्मी रंजीत कुमार गुप्ता को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. गोलीकांड का आरोपी सोनू सोनी पलामू में कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. सोनू सोनी झारखंड और बिहार में कई ज्वेलरी लूट की घटनाओं का आरोपी है और कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर निकला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details