हायालिया : साउथ फ्लोरिडा में एक उत्सव सभागार के बाहर गोलीबारी की एक घटना में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उत्तर पश्चिमी मियामी-डाडे काउंटी के एल. मुला बैंक्वेट में रविवार सुबह गोलियां चलनी शुरू हो गईं. यह स्थान हायालिया के नजदीक है. पुलिस ने मीडिया को यह जानकारी दी.
पुलिस निदेशक अल्फ्रेडो 'फ्रेडी' रमीरेज III ने बताया कि इस सभागार को एक संगीत समारोह के लिए किराये पर दिया गया था. यहां तीन लोग एक एसयूवी वाहन से आए और बाहर मौजूद लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.