दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका में एक उत्सव सभागार के बाहर गोलीबारी में दो की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल - South Florida

साउथ फ्लोरिडा में एक उत्सव सभागार के बाहर गोलीबारी की एक घटना में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस निदेशक अल्फ्रेडो 'फ्रेडी' रमीरेज III ने बताया कि इस सभागार को एक संगीत समारोह के लिए किराये पर दिया गया था. यहां तीन लोग एक एसयूवी वाहन से आए और बाहर मौजूद लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

गोलीबारी
गोलीबारी

By

Published : May 30, 2021, 8:01 PM IST

हायालिया : साउथ फ्लोरिडा में एक उत्सव सभागार के बाहर गोलीबारी की एक घटना में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उत्तर पश्चिमी मियामी-डाडे काउंटी के एल. मुला बैंक्वेट में रविवार सुबह गोलियां चलनी शुरू हो गईं. यह स्थान हायालिया के नजदीक है. पुलिस ने मीडिया को यह जानकारी दी.

पुलिस निदेशक अल्फ्रेडो 'फ्रेडी' रमीरेज III ने बताया कि इस सभागार को एक संगीत समारोह के लिए किराये पर दिया गया था. यहां तीन लोग एक एसयूवी वाहन से आए और बाहर मौजूद लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

ये भी पढे़ं : इमरान खान ने पाकिस्तान की रक्षा करने की अपनी परमाणु क्षमता पर पूरा भरोसा जताया

अधिकारियों का मानना है कि यह निशाना बनाकर की गई गोलीबारी है. रमीरेज ने एक ट्वीट में कहा, 'ये नृशंस हत्यारे हैं और इन्होंने भीड़ पर बिना दया दिखाए गोली चलाई.'

पुलिस ने बताया कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 25 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details