सुलतानपुर :उत्तर प्रदेश के अमेठी दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह को कांग्रेस का प्यादा कहे जाने के मामले में न्यायालय ने संज्ञान लिया है. क्षेत्राधिकार के प्रकरण पर सुनवाई के बाद सुलतानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री ईरानी के खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया है. वहीं, 156/3 के तहत दी गई अर्जी में आदेश सुरक्षित किया गया है.
अमेठी में स्मृति ने दिया था विवादित बयान
26 दिसंबर, 2020 को स्मृति ईरानी अपने नियमित दौरे पर अमेठी आई थीं. जहां उन्होंने कहा था कि वर्तिका सिंह कांग्रेस का प्यादा हैं और कांग्रेस के इशारे पर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. इसे मुद्दा बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने सुलतानपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में अर्जी दी थी.