दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के बिल्डर पर जानलेवा हमला करने वाला शूटर यूपी से गिरफ्तार - माफिया जयेश मूलजी भाई पटेल

गुजरात के बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पडड़िया पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने वाराणसी में शातिर शूटर को गिरफ्तार किया है.

शूटर यूपी से गिरफ्तार
शूटर यूपी से गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2021, 10:35 PM IST

वाराणसी : जामनगर के प्रसिद्ध बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडड़िया पर 28 जनवरी 2021 को माफिया जयेश मूलजी भाई पटेल ने जानलेवा हमला करवाया था. घटना के वांछित शातिर शूटर पंकज कुमार को सोमवार को सेंट मेरी स्कूल कैंटोनमेंट के पास से एसटीएफ वाराणसी और जामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वाराणसी एसटीएफ उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आजमगढ़ के रहने वाले पंकज की गिरफ्तारी के लिए जामनगर (गुजरात) पुलिस ने संपर्क किया था. पंकज को थाना कैंट अंतर्गत सेंट मैरी स्कूल रोड कैंटोनमेंट क्षेत्र से पकड़ा गया.

पंकज से पूछताछ में पता चला कि मूलजी भाई पटेल पर हत्या, रंगदारी आदि के लगभग 50 से भी अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह अपना गैंग विदेश में बैठकर चलाता है. रंगदारी न मिलने पर वह शूटरों से उन पर हमला कराता है. इसके गैंग में मुम्बई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व बिहार के कई शार्प शूटर मौजूद हैं, जिनसे यह हमला कराता है.

हत्या के लिए दो करोड़ रुपये की दी थी सुपारी

विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडड़िया की हत्या के लिए जयसुख मूलजी भाई पटेल ने दो करोड़ रुपये की सुपारी स्थानीय कुख्यात अपराधी भरत उर्फ कच्चो करमसी भाई चोपड़ा व भीमसी उर्फ भीमो गोवा भाई करमो को दी थी.

इन दोनों ने इस घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी आजमगढ़ के शातिर शूटर पंकज कुमार व मनिराम को दी थी. भीमसी ने मनिराम के खाते में पैसा ट्रान्सफर किया था.

पढ़ें- गुजरात : नगर निगम चुनावों में राजनीतिक दलों ने जमकर उतारे मुस्लिम उम्मीदवार

28 जनवरी को जामनगर के थाना सिटी ए डिविजन क्षेत्रान्तर्गत जयसुख देवराज भाई पेडड़िया पर हत्या करने के लिए जानलेवा हमला किया गया. गोली लगने के बाद भी बिल्डर बच गया. घटना के बाद से पंकज कुमार फरार चल रहा था. पंकज को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वाराणसी के न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details