वाराणसी : जामनगर के प्रसिद्ध बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडड़िया पर 28 जनवरी 2021 को माफिया जयेश मूलजी भाई पटेल ने जानलेवा हमला करवाया था. घटना के वांछित शातिर शूटर पंकज कुमार को सोमवार को सेंट मेरी स्कूल कैंटोनमेंट के पास से एसटीएफ वाराणसी और जामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वाराणसी एसटीएफ उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आजमगढ़ के रहने वाले पंकज की गिरफ्तारी के लिए जामनगर (गुजरात) पुलिस ने संपर्क किया था. पंकज को थाना कैंट अंतर्गत सेंट मैरी स्कूल रोड कैंटोनमेंट क्षेत्र से पकड़ा गया.
पंकज से पूछताछ में पता चला कि मूलजी भाई पटेल पर हत्या, रंगदारी आदि के लगभग 50 से भी अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह अपना गैंग विदेश में बैठकर चलाता है. रंगदारी न मिलने पर वह शूटरों से उन पर हमला कराता है. इसके गैंग में मुम्बई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व बिहार के कई शार्प शूटर मौजूद हैं, जिनसे यह हमला कराता है.
हत्या के लिए दो करोड़ रुपये की दी थी सुपारी