दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर छोटा शकील का सहयोगी हत्या के मामले में 25 साल बाद गिरफ्तार - Laik Ahmed Fida Hussain Sheikh

मुंबई ने हत्या के मामले में 25 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर छोटा शकील के एक कथित सहयोगी को गिरफ्तार किया है. शूटर शेख को पायधोनी पुलिस की एक टीम ने ठाणे रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.

Shooter Of Chhota Shakeel Gang
Shooter Of Chhota Shakeel Gang

By

Published : Jul 29, 2023, 10:17 AM IST

मुंबई:भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील के एक कथित सहयोगी को 25 साल बाद हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. शूटर लईक अहमद फिदा हुसैन शेख (50) को पायधोनी पुलिस ने 28 जुलाई को ठाणे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लईक शेख गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गिरोह के एक सदस्य की हत्या के मामले में आरोपी है. अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद वह 25 साल से फरार था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शार्प शूटर लईक शेख ने 2, अप्रैल 1997 को अपने साथी की मदद से गैंगस्टर मुन्ना धारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुन्ना धारी छोटा राजन गैंग का सदस्य था. पुलिस ने लईक अहमद फिदा हुसैन शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 के तहत मामला दर्ज किया था. कोर्ट ने 1998 में आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया. जमानत पर रिहा होने के बाद शेख अंडर ग्राउंड हो गया था. उसके बाद शेख को भगोड़ा घोषित कर दिया गया क्योंकि वह किसी भी अदालती सुनवाई में उपस्थित नहीं हुआ. शूटर शेख करीब 25 साल से फरार था.

मुंबई पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी रही. हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली कि शेख मुंब्रा में रहता है. इसके बाद पुलिस ने मुंब्रा में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन शेख वहां नहीं मिला. दिलचस्प बात यह है कि कोई भी उन्हें पहचान नहीं सका. पुलिस को जानकारी मिली कि शेख ठाणे शहर में टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी शेख को ठाणे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेबर लीडर कॉमरेड दत्ता सामंत की हत्या के मामले में बरी कर दिया गया है. कॉमरेड दत्ता सामंत की 1997 में मुंबई में हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या का आरोप अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन पर लगा था. विशेष सीबीआई अदालत ने कल छोटा राजन को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. दत्ता सामंत 16 जनवरी 1997 को पवई से घाटकोपर की ओर यात्रा कर रहे थे. पंतनगर जाते समय पद्मावती रोड पर उन पर हमला किया गया था. पुलिस के मुताबिक चार अज्ञात आरोपी बाइक पर आए और दत्ता सामंत पर 17 गोलियां चलाईं थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details