मुंबई:भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील के एक कथित सहयोगी को 25 साल बाद हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. शूटर लईक अहमद फिदा हुसैन शेख (50) को पायधोनी पुलिस ने 28 जुलाई को ठाणे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लईक शेख गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गिरोह के एक सदस्य की हत्या के मामले में आरोपी है. अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद वह 25 साल से फरार था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शार्प शूटर लईक शेख ने 2, अप्रैल 1997 को अपने साथी की मदद से गैंगस्टर मुन्ना धारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुन्ना धारी छोटा राजन गैंग का सदस्य था. पुलिस ने लईक अहमद फिदा हुसैन शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 के तहत मामला दर्ज किया था. कोर्ट ने 1998 में आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया. जमानत पर रिहा होने के बाद शेख अंडर ग्राउंड हो गया था. उसके बाद शेख को भगोड़ा घोषित कर दिया गया क्योंकि वह किसी भी अदालती सुनवाई में उपस्थित नहीं हुआ. शूटर शेख करीब 25 साल से फरार था.