दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निशानेबाज भाकर ने Junior World Championship में जीते 2 और स्वर्ण पदक - ISSF

मनु भाकर की अगुवाई में भारत ने दांव पर लगे छह स्वर्ण पदकों में से चार स्वर्ण पदक जीतकर आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रविवार को पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धाओं में क्लीन स्वीप किया.

Manu Bhaker won gold medals  gold medals  Junior World Championship  निशानेबाज मनु भाकर  international shooting sports federation  ISSF  जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप
निशानेबाज मनु भाकर

By

Published : Oct 3, 2021, 6:09 PM IST

मुंबई:भारत की निशानेबाज मनु भाकर पेरू के लीमा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व चैंपियनशिप में अपनी पदक तालिका में दो और स्वर्ण पदक जोड़े हैं. भारत ने अब तक चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीते हैं.

भारत ने मिश्रित, महिला और पुरुष टीम प्रतियोगिताओं के साथ-साथ 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम स्वर्ण सहित 10 मीटर एयर पिस्टल पदक स्पधार्ओं में छह स्वर्ण, छह रजत और दो कांस्य पदक के साथ दिन का अंत किया. संयुक्त राज्य अमेरिका चार स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:'पूरा देश चाहता है कि ICC टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान भारत को हराए'

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने एक प्रेस रिलीज में कहा, मनु दो और स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय प्रदर्शन के केंद्र में थे. उसके पास अब चैंपियनशिप से कुल तीन स्वर्ण हैं. सरबजोत सिंह के साथ एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में स्वर्ण के लिए साझेदारी करने के बाद, उन्होंने रिदम सांगवान और शिखा नरवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा जीती.

यह भी पढ़ें:'मुझे बहुत खुशी है कि मैंने मैच के बाद अपने बल्ले पर MS Dhoni का ऑटोग्राफ लिया'

पुरुषों की एयर पिस्टल टीम ने भी नवीन, सरबजोत सिंह और शिवा नरवाल के साथ स्वर्ण पदक जीता और इसे बेलारूसी पुरुष 16-14 से हराया. इससे पहले दिन में जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details