मेरठ :उमेशपाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों काे पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हुईं हैं. रविवार को मेरठ में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के जीजा अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था. अतीक के जीजा ने हत्याकांड के आरोपियों की मदद की थी. मामले में शूटर गुड्डू मुस्लिम का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह 5 मार्च का बताया जा रहा है. मेरठ में अतीक के जीजा डॉक्टर अकलाख के घर यह शूटर पहुंचा था. वीडियो में अखलाक शूटर का स्वागत करते नजर आ रहा है. वह उससे गले भी मिल रहा है.
बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ ने रविवार काे हत्याकांड में शामिल शूटरों काे पनाह देने के आरोप में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के जीजा अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था. अखलाक का शूटरों से कनेक्शन की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हाे पाई. अखलाक के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसमें अखलाक शूटर गुड्डू मुस्लिम का स्वागत करते हुए कैमरे में कैद हाे गया था. डॉक्टर अखलाक मेरठ के भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अखलाक लगातार अतीक अहमद से मिलने जेल भी जाया करता था. सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू और अतीक का बेटा असद अखलाक के घर में ही छिपे थे.