दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दोस्तों संग बाइक रेस, फिर जिसकी आशंका थी वही हुआ ... - तेज रफ्तार बाइक पर सेल्फी कोल्लम केरल

चार दोस्तों के बीच बाइक को लेकर रेस लग गई. शुरुआत में तो वे रोमांचित अवश्य हुए, लेकिन बाद में जो कुछ हुआ, उससे उन्हें जीवन भर का सबक मिल गया. उनकी रेस का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से उनमें से एक युवक ने सामने से आती हुई एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

kollam accident bike race
दुर्घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Jan 21, 2022, 9:31 PM IST

कोल्लम : चार दोस्तों के बीच बाइक को लेकर रेस लग गई. शुरुआत में तो वे रोमांचित अवश्य हुए, लेकिन बाद में जो कुछ हुआ, उससे उन्हें जीवन भर का सबक मिल गया. उनकी रेस का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से उनमें से एक युवक ने सामने से आती हुई एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

दुर्घटना सीसीटीवी में कैद

यह घटना केरल के कोल्लम की है. शुक्रवार को कोल्लम के कोट्टारक्कारा रोड पर दोनों दोस्त दुर्घटना के शिकार हो गए. पुलिस ने बताया कि इस रेसिंग में कुल चार युवक शामिल थे. चारों में से किसी ने भी नंबर प्लेट का उपयोग नहीं किया था. उनमें से एक युवक ने तेज रफ्तार बाइक के दौरान ही सेल्फी लेने का प्रयास किया. इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया. उनकी बाइक एक-दूसरे से टकरा गई. पुलिस ने कहा जिस समय यह दुर्घटना हुई, उनकी बाइक 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. उनकी बाइक सामने से आ रही एक बुलेट से टकरा गई. बुलेट वाले चालक का नाम अस्वंत है. वह एमबीए का छात्र है. अश्वंत गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे बाइक चालकों के बारे में पुलिस पता लगा रही है.

बाइक का हुआ ऐसा हाल
बाइक का हुआ ऐसा हाल
दुर्घटनाग्रस्त बाइक

ये भी पढ़ें :होली या ईद पर रिलीज होगी RRR, राजामौली ने इस कारण चुनी 2 डेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details