दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra: पुणे में चौंकाने वाला हत्याकांड, बाइक को साइड न देने पर उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां दोपहिया वाहन को रास्ता नहीं देने पर डंडों से पीटकर युवक की हत्या कर दी गई.

Pune
Pune

By

Published : May 10, 2022, 1:48 PM IST

पुणे: पुणे के मुलशी तालुका के अंदगांव में रविवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना हुई. दोपहिया वाहन को लेकर हुए विवाद में 38 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार मावल तालुका के तुंगी से सुभाष विट्ठल वाघमारे मुंबई के अंधेरी में एक निजी लक्जरी बस चालक के रूप में काम कर रहे थे. जब वह गांव में थे तो राजेंद्र जगन्नाथ मोहोल, संग्राम सुरेश मोहोल, और समीर दीपक करपे ने वाघमारे को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुणे पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला: इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुभाष विट्ठल वाघमारे की मौसी का 6 मई को निधन हो गया था. इसके लिए वह लोनावला आए थे. मावल तालुका के तुंगी के सुभाष वाघमारे दोपहिया वाहन से उरवेद लवासा होते हुए गांव जा रहे थे. उनके साथ उनके चचेरे भाई राजेश अंकुश कुमार भी थे. इस दौरान राजेंद्र मोहल ने दोपहिया वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. हालांकि वह वाघमारे के दोपहिया वाहन को ओवरटेक नहीं कर पाया. इससे नाराज होकर राजेंद्र मोहोल ने वाघमारे का पीछा किया और उनका दोपहिया वाहन रोक दिया. वाघमारे की मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली गई. इस पर दोनों के बीच जुबानी बहस हुई और बात मारपीट में बदल गई. आरोपी राजेंद्र मोहोल ने अपने दो साथियों को मौके पर बुलाया और तीनों ने सुभाष वाघमारे को पीट-पीटकर मार डाला.

यह भी पढ़ें- कश्मीर में तेज हवाओं ने बरपाया कहर, चार लोगों की मौत

वाघमारे अंधेरी मुंबई में एक निजी लग्जरी बस चालक के रूप में कार्यरत थे. सुभाष वाघमारे की पत्नी और तीन बच्चे गांव में रहते हैं. रविवार को वह अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने गये थे. हालांकि सड़क विवाद में उनकी मृत्यु हो गई और वे अपनी पत्नी और बच्चे नहीं मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details