भोपाल।भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 7 वर्षीय मासूम को कुत्तों ने नोंचकर मौत के घाट उतार दिया. मामला मिलिट्री एरिया के पास सर्वेंट क्वार्टर का है. यहां पर एक महिला प्रीति भमोरे अपने 7 वर्षीय बच्चे रितिक भमोरे के साथ रहती थी. वह इंडस्ट्री एरिया में मजदूरी करती है. घटना बुधवार रात्रि करीब 11 बजे की है. जब वह सो गई तो उसका बच्चा साइकिल चलाने के लिए चला गया. जब मां सुबह करीब 4 बजे उठी तो बच्चे को पास में नहीं देखा. इसके बाद वह दौड़ते हुए इधर- उधर उसे ढूंढने लगी.
क्षेत्र में सहम गए लोग :बताया जा रहा है कि झाड़ियों के बीच में कुत्ते दिखे. कुत्तों को भगाया तो देखा बच्चे को कुत्ते नोंचकर खा गए थे. राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा सामने आने के बाद वहां के निवासी सहम गए हैं. प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. आवारा कुत्तों का आतंक आए दिन भोपाल में देखने को मिलता है. इससे पहले बागसेवनिया क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जब एक छोटी बच्ची को कुत्तों ने दिनदहाड़े नोचने का प्रयास किया था.