बस्तर/रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें बस्तर की 12 सीटें भी शामिल है. छत्तीसगढ़ चुनाव में वोटिंग की तैयारी को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. बस्तर में जिन 12 सीटों पर चुनाव होने हैं. उनमें बस्तर के 120 गांव के निवासी आजादी के बाद पहली बार अपने गांव में मतदान करेंगे.
बस्तर के 120 से अधिक गांव में नए मतदान केंद्र : बस्तर के 120 से अधिक गांव में पहली बार वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है. जब यहां के ग्रामीण पहली बार अपने गांव में मतदान दे सकेंगे. इस तरह यहां के गांव वाले बुलेट पर बैलेट के जरिए लोकतंत्र की जीत के गवाह बनेंगे.
गांव वाले मतदान को लेकर उत्साहित: इससे पहले यहां जब भी चुनाव होते थे. तब अधिकांश गांव के वोटर्स अपना वोट डालने के लिए दूसरे वोटिंग सेंटर पर जाते थे. जो इनके गांव से करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर रहता था. गांव वालों को पहाड़ियों और नालों को पार कर मतदान देने जाना पड़ता था. बस्तर के करीब 120 से अधिक गांवों में नक्सलियों का प्रभाव था. लेकिन माओवादियों के इस गढ़ में पहली बार नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है. जिससे गांव वाले मतदान को लेकर उत्साहित हैं. सात जिलों वाले बस्तर संभाग में 12 विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां सात नवंबर को वोटिंग होगी.
"सात नवंबर को मतदान के लिए बस्तर क्षेत्र में 126 से अधिक नए मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इनमें से अधिकांश नए मतदान केंद्र अंदरूनी इलाकों में पूर्व नक्सली गढ़ वाले इलाकों में स्थित हैं.ये नए मतदान केंद्र बस्तर क्षेत्र में आने वाली पीढ़ियों को बुलेट पर बैलेट की जीत की कहानी सुनाएंगे. नए मतदान केंद्र बस्तर में बेहतर सुरक्षा की स्थिति और मजबूत होती लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकेत हैं. बस्तर में बीते पांच साल में 65 से अधिक सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं. जिससे जमीनी स्तर पर काफी बदलाव आया है.इसलिए यहां नए मतदान केंद्र को स्थापित करने में मदद मिली है ":सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज
इन इलाकों में बनाए गए मतदान केंद्र
- कांकेर: 15
- अंतागढ़: 12
- भानुप्रतापपुर: 5
- कोंटा: 20
- चित्रकोट: 14
- जगदलपुर: 4
- कोंडागांव: 13
- केशकाल: 19
- नारायणपुर: 9
- दंतेवाड़ा: 8
- बीजापुर: 6