दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपनी ही पार्टी के एक फैसले का BJP MP रीता बहुगुणा जोशी ने किया विरोध, 'स्तब्ध हूं'

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपनी ही पार्टी के एक फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, सांसद जोशी की नाराजगी पार्टी के उस फैसले पर ​है जिसमें 2009 में लखनऊ में उनका घर जलाने के आरोपी पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा में शामिल किया गया है.

Allahabad Lok Sabha seat, BJP
रीता बहुगुणा जोशी

By

Published : Aug 5, 2021, 2:10 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) ने जितेंद्र सिंह बबलू को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि वह इस खबर को देखकर स्तब्ध हैं. जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया में जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा सदस्य बनाए जाने की खबर देखकर मैं स्तब्ध हूं. मुझे बहुत अच्छी तरह याद है कि जुलाई, 2009 में जब लखनऊ में मेरा घर जलाया गया था, तो उस घर को जलाने वाले लोगों की अगुवाई बबलू ने की थी.

उन्होंने कहा कि जांच में उन्हें आरोपी बनाया गया और अब उन पर आरोप भी तय हो चुका है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उन्होंने पार्टी को गफलत में रखा. सच्चाई नहीं बताई और वह पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते हैं.

पढ़ें: भाजपा में किसी जाति या परिवार का आधिपत्य नहीं, सिर्फ कार्यकर्ताओं का आधिपत्य: नड्डा

जोशी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अध्यक्ष जी को यह जानकारी नहीं रही होगी कि इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है. खास तौर पर मेरा घर जलाने में वह आरोपित हैं. इस संदर्भ में मैं प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करूंगी और उनसे बबलू की सदस्यता रद्द करने की अपील करूंगी.

उल्लेखनीय है कि बाहुबली नेता और बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने मंगलवार को बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. जुलाई, 2009 में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का बबलू पर आरोप है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details