भोपाल।अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम अब सबके सामने हैं. पिछली बार प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा था. इस बार बीजेपी को घाटा उठाना पड़ा है. भले ही बीजेपी इन चुनावों के परिणामों को अपने पक्ष में बता रही है लेकिन उसे करारा झटका लगा है. प्रदेश के चार महानगरों में से केवल इंदौर और भोपाल में बीजेपी जीत सकी. ग्वालियर व जबलपुर में हुई करारी हार ने बीजेपी को गहरा जख्म दिया है तो वहीं, कांग्रेस इस प्रदर्शन से खुश दिख रही है. उसके लिए ये बूस्टर डोज माना जा रहा है.
कांग्रेस के पास पिछली बार एक भी महापौर नहीं था : बता दें कि पहले चरण में हुए चुनाव में से 11 नगर निगमों के रिजल्ट 17 जुलाई को आए थे. इसमें भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर और सतना में बीजेपी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस ने जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा पर कब्जा किया. सिंगरौली से आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल महापौर बनी. दूसरे चरण के 5 नगर निगम में से कटनी में बीजेपी की बागी निर्दलीय प्रत्याशी की जीत दर्ज की तो रतलाम और देवास में बीजेपी ने जीत दर्ज की. रीवा और मुरैना में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. इस प्रकार कांग्रेस के पास 5 नगर निगम हो गए. खास बात यह है कि कांग्रेस के पास पिछली बार एक भी निगम नहीं था.
प्रदेश के 16 महापौर रिजल्ट का पूरा ब्यौरा
- कटनी में निर्दलीय प्रीति सूरी
- रतलाम में बीजेपी के प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल
- देवास में बीजेपी की गीता दुर्गेश अग्रवाल
- रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा
- मुरैना में कांग्रेस की शारदा राजेन्द्र सोलंकी
- बुरहानपुर में बीजेपी की माधुरी अतुल पटेल
- सतना में बीजेपी के प्रत्याशी योगेश ताम्रकार
- उज्जैन में बीजेपी के मुकेश टटवाल
- सागर में बीजेपी की संगीता तिवारी
- खंडवा में की बीजेपी अमृता यादव
- सिंगरौली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल
- जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर
- इंदौर में भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव
- ग्वालियर में कांग्रेस की शोभा सिकरवार बीजेपी 16 में से 7 महापौर हाथ से निकले
ये है प्रदेश की स्थिति :
- 16 नगर निगम में से बीजेपी 9, कांग्रेस 5, आप 1, निर्दलीय 1
- महाकौशल की 3 सीटों में से बीजेपी 0, कांग्रेस 2, निर्दलीय 1
- विंध्य की 3 सीटों में से बीजेपी 1 , कांग्रेस 1 , आप 1
- ग्वालियर-चंबल की 2 सीटों में से बीजेपी 0, कांग्रेस 2
- मालवा की 4 सीटों में से बीजेपी 4, कांग्रेस 0
- निमाड़ की 2 सीटों में से बीजेपी 2, कांग्रेस 0
- ग्वालियर-चंबल और विध्य इलाके में बीजेपी को झटका