दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shiv Sena Viral Video: विधायक प्रकाश सुर्वे के साथ वायरल वीडियो को लेकर बोलीं शिवसेना प्रवक्ता शीतल, मॉर्फ का दावा - महाराष्ट्र की खबरें

महाराष्ट्र से इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिवसेना विधायक शीतल म्हात्रे और विधायक प्रकाश सुर्वे को एक रैली में देखा जा सकता है. यह वीडियो भाजपा और शिवसेना की आशीर्वाद रैली का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर शीतल ने शिकायत दर्ज कराया है.

Shiv Sena Viral Video
शिवसेना वायरल वीडियो

By

Published : Mar 12, 2023, 3:31 PM IST

मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. शीतल म्हात्रे ने दावा किया है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. शीतल म्हात्रे ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. इस वीडियो में शीतल म्हात्रे के साथ विधायक प्रकाश सुर्वे भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर एक पेज ने शेयर किया है. उसके बाद इस वीडियो की हर तरफ चर्चा होने लगी.

मामले में दर्ज एफआईआर

शीतल म्हात्रे और विधायक प्रकाश सुर्वे का वीडियो आधी रात को फेसबुक पर पोस्ट किया गया. इस वीडियो में शीतल म्हात्रे और विधायक प्रकाश सुर्वे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक रैली कार्यक्रम में खुली जीप में नजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्ट करने वाले फेसबुक हैंडल ने दावा किया है कि यह रैली भाजपा और शिवसेना की चल रही आशीर्वाद यात्रा है. इस वीडियो में 'पप्पी दे पप्पी दे पारुला' गाना भी बजता सुनाई दे रहा है.

शीतल म्हात्रे ने आरोप लगाया है कि जिस पेज से यह वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें शिवसेना शिंदे ग्रुप की अश्लील आलोचना की गई है. आधी रात में इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना के कार्यकर्ता दहिसर थाने पहुंच गए. वे थाने पर रुक गए. इस दौरान शिवसैनिकों ने पुलिस से मांग की कि इस वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया जाए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में दहिसर में रैली का आयोजन किया गया था.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो इसी रैली का है. इस मामले पर शिवसेना की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने मीडिया को एक वीडियो प्रसारित कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो में शीतल म्हात्रे ने कहा कि अगर राजनीति में महिलाओं के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं है, तो उनके चरित्र की बदनामी बर्बाद जमात की संस्कृति है?

पढ़ें:Maharashtra Car Accident: महाराष्ट्र में कार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हुई

मातोश्री नामक फेसबुक पेज से एक महिला के बारे में ऐसा मॉर्फ वीडियो अपलोड करते समय क्या आपको बालासाहेब के संस्कार याद नहीं आए? वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों और मातोश्री के फेसबुक पेज पर मुझे गलत तरीके से बदनाम करने के खिलाफ दहिसर पुलिस थाने में विधिवत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details