मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. शीतल म्हात्रे ने दावा किया है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. शीतल म्हात्रे ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. इस वीडियो में शीतल म्हात्रे के साथ विधायक प्रकाश सुर्वे भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर एक पेज ने शेयर किया है. उसके बाद इस वीडियो की हर तरफ चर्चा होने लगी.
शीतल म्हात्रे और विधायक प्रकाश सुर्वे का वीडियो आधी रात को फेसबुक पर पोस्ट किया गया. इस वीडियो में शीतल म्हात्रे और विधायक प्रकाश सुर्वे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक रैली कार्यक्रम में खुली जीप में नजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्ट करने वाले फेसबुक हैंडल ने दावा किया है कि यह रैली भाजपा और शिवसेना की चल रही आशीर्वाद यात्रा है. इस वीडियो में 'पप्पी दे पप्पी दे पारुला' गाना भी बजता सुनाई दे रहा है.
शीतल म्हात्रे ने आरोप लगाया है कि जिस पेज से यह वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें शिवसेना शिंदे ग्रुप की अश्लील आलोचना की गई है. आधी रात में इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना के कार्यकर्ता दहिसर थाने पहुंच गए. वे थाने पर रुक गए. इस दौरान शिवसैनिकों ने पुलिस से मांग की कि इस वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया जाए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में दहिसर में रैली का आयोजन किया गया था.