मुंबई: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच बयानबाजी तीखी और तेज हो गई है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने बागी नेताओं की खबरों को आक्रामक रूप से लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर बागी नेताओं दीपक केसरकर और गुलाबराव पाटिल के खिलाफ तीखी आलोचना की.
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया, 'बाप बदलने की बातें कौन कर रहा है देखिये जरा... श्रीमान केसरकर, थोड़ा संयम रखिये. पहाड़, झाड़ी, प्रकृति में विवेक न खोएं. आप इन्हें जानते हो न? जय महाराष्ट्र.' शिवसेना सांसद संजय राउत ने बागी विधायक दीपक केसरकर और अन्य बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा है. दीपक केसरकर के आवास पर पत्थर फेंका गया. यह विधायक दीपक केसरकर का कार्यालय भी है.
केसरकर की गुट को मान्यता देने की मांग: शिवसेना बागी विधायकों के खिलाफ आक्रामक हो गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत बागियों की आलोचना करते रहे हैं. साथ ही उनसे महाराष्ट्र आने की अपील की जा रही है. अब बागी विधायक दीपक केसरकर ने इस पर अपनी राय रखी है. अन्य दो विधायक हमारे समूह में शामिल हो गए.