भोपाल :मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की बेटियों पर सौगात की बरसात की है. उन्होंने एलान किया है कि 'लाडली लक्ष्मी योजना' के तहत कालेजों में प्रवेश करने पर बेटियों को एकमुश्त ₹20 हजार दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, बेटियां सुखी, स्वस्थ और प्रसन्न रहें, भगवान से यही प्रार्थना करता हूं. भारत में अनादिकाल से मां, बहन और बेटी को अत्यंत सम्मान का स्थान दिया गया है. जहां नारियों की पूजा होती है, ईश्वर वहीं निवास करते हैं. हमने तय किया है कि कॉलेज में बेटियाँ प्रवेश करेंगी, तो लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकमुश्त ₹20 हजार की राशि प्रदान करेंगे.
सीएम ने आगे कहा, मैं बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा और उनके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी. महिला स्वसहायता समूहों को सरकार की गारंटी और कम ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था की जा रही है.