भोपाल।मध्यप्रदेश में रिकॉडतोड़ समय तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. शिवराज सिंह चौहान के साथ नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ ही मध्यप्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल के पास नई सरकार के गठन करने का प्रस्ताव दिया. इससे पहले नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव डॉ. मोहन यादव के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने ही पेश किया. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.
चुनाव से पहले मिल गए थे संकेत :इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले ही ये संकेत मिलने लगे थे कि बीजेपी आलाकमान सीएम फेस के रूप में किसी नेता का नाम सामने नहीं रखेगा. जब चुनाव की घोषणा हुई तो बीजेपी आलाकमान ने स्पष्ट कर दिया इस बार कोई नेता सीएम फेस के रूप में नहीं होगा. इस चुनाव में केवल पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी आगे बढ़ी. ऐसे में लगने लगा था कि अगर बीजेपी जीत भी जाती है तो शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा. हालांकि चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला. इसके बाद फिर कयास लगाए जाने लगे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही बनेंगे. क्योंकि शिवराज की लाड़ली बहना योजना को ट्रंप कार्ड माना गया.