भोपाल : अपने जम्मू दौरे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश का एक आदमी घोषणा करके जम्मू जाता है और वहां बैठकर 3 घंटे द कश्मीर फाइल देखता है. इससे अच्छे और दिन क्या आएंगे. प्रधानमंत्री व गृहमंत्री द्वारा पूरे देश में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने आईएएस नियाज खान के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में उनको कारण बताओ नोटिस जारी करेगी. वहीं मध्यप्रदेश सरकार कर्ज ले रही है, दिग्विजय सिंह के इस आरोप पर गृह मंत्री ने कहा कि उनके समय में शिक्षकों को 500 रुपये मिलते थे और अब उन्हें 50 हजार मिल रहे हैं. उनको यह नहीं समझ में आ रहा कि उनके पूरे कार्यकाल का जितना बजट था, उतना पिछले 2 साल में हमने एक लाख 72 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. दिग्विजय सिंह पूर्वाग्रह से ग्रसित व्यक्ति हैं.
- Koo App IAS अधिकारी नियाज़ खान अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मणरेखा को लांघ रहे हैं। राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जायेगा। - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 23 Mar 2022' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data='
कांग्रेस के समय बजट की बंदरबांट होती थी
गृह मंत्री ने बताया कि 10 लाख से ज्यादा लोगों की आवास बन गए हैं और इस साल भी 10 हजार करोड़ का बजट रखा है. कांग्रेस के समय बजट की कैसे बंदरबांट होती थी, यह कोई भूल नहीं सकता. उन्होंने कहा कि झुग्गियों के लिए नल- जल योजना में 47 लाख परिवारों को लाभ मिला. स्वरोजगार के लिये 10 लाख लोगों को 5 हजार 630 करोड़ रुपये अभी दे दिए हैं. उनके समय में बिजली कभी-कभी आती थी और अब कभी-कभी जाती है. उनके समय में जेल से डाकू भाग जाते थे. नक्सलाइट घर में घुसकर उनके मंत्री की हत्या कर देते थे.
पचमढ़ी में होने वाले चिंतन शिविर से निकलेगा अमृत
गृह मंत्री ने दावा किया कि अब मध्यप्रदेश में ना कोई नक्सलाइट गैंग है ना कोई सिमी का सदस्य सक्रिय है. पूरे प्रदेश में शांति है और मध्यप्रदेश को शांति का टापू बना रहने देंगे. जनता सुशासन चाहती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुलडोजर के साथ नए अवतार में दिख रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यदि कोई अपराधी है और वह भयभीत हो तो समझ में आता है. कांग्रेस क्यों भयभीत हो रही, यह समझ में नहीं आ रहा. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में जो भी अपराध में लिप्त पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसके लिए बुलडोजर के अलावा भी जो तरीका सरकार को जरूरी लगेगा, वह कदम उठाएगी.