दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईएएस नियाज खान को MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी, बोले - सरकार जारी करेगी कारण बताओ नोटिस

फिल्म द कश्मीर फाइल (The Kashmir files)को लेकर मध्यप्रदेश के आईएएस नियाज खान के बयानों पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त नाराजगी जताई है. गृह मंत्री ने कहा कि नियाज खान अपनी सीमा लांघ रहे हैं. मैंने अभी उनके ट्वीट देखे हैं. वह किस तरह से न्यूजपेपर की कटिंग लगाकर ट्वीट कर रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि अधिकारियों के लिए जो मर्यादा होती है, वह उसका उल्लंघन कर रहे हैं. सरकार इस मामले में उनको कारण बताओ नोटिस जारी करेगी.

Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Mar 23, 2022, 7:58 PM IST

भोपाल : अपने जम्मू दौरे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश का एक आदमी घोषणा करके जम्मू जाता है और वहां बैठकर 3 घंटे द कश्मीर फाइल देखता है. इससे अच्छे और दिन क्या आएंगे. प्रधानमंत्री व गृहमंत्री द्वारा पूरे देश में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने आईएएस नियाज खान के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में उनको कारण बताओ नोटिस जारी करेगी. वहीं मध्यप्रदेश सरकार कर्ज ले रही है, दिग्विजय सिंह के इस आरोप पर गृह मंत्री ने कहा कि उनके समय में शिक्षकों को 500 रुपये मिलते थे और अब उन्हें 50 हजार मिल रहे हैं. उनको यह नहीं समझ में आ रहा कि उनके पूरे कार्यकाल का जितना बजट था, उतना पिछले 2 साल में हमने एक लाख 72 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. दिग्विजय सिंह पूर्वाग्रह से ग्रसित व्यक्ति हैं.

कांग्रेस के समय बजट की बंदरबांट होती थी
गृह मंत्री ने बताया कि 10 लाख से ज्यादा लोगों की आवास बन गए हैं और इस साल भी 10 हजार करोड़ का बजट रखा है. कांग्रेस के समय बजट की कैसे बंदरबांट होती थी, यह कोई भूल नहीं सकता. उन्होंने कहा कि झुग्गियों के लिए नल- जल योजना में 47 लाख परिवारों को लाभ मिला. स्वरोजगार के लिये 10 लाख लोगों को 5 हजार 630 करोड़ रुपये अभी दे दिए हैं. उनके समय में बिजली कभी-कभी आती थी और अब कभी-कभी जाती है. उनके समय में जेल से डाकू भाग जाते थे. नक्सलाइट घर में घुसकर उनके मंत्री की हत्या कर देते थे.

पचमढ़ी में होने वाले चिंतन शिविर से निकलेगा अमृत
गृह मंत्री ने दावा किया कि अब मध्यप्रदेश में ना कोई नक्सलाइट गैंग है ना कोई सिमी का सदस्य सक्रिय है. पूरे प्रदेश में शांति है और मध्यप्रदेश को शांति का टापू बना रहने देंगे. जनता सुशासन चाहती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुलडोजर के साथ नए अवतार में दिख रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यदि कोई अपराधी है और वह भयभीत हो तो समझ में आता है. कांग्रेस क्यों भयभीत हो रही, यह समझ में नहीं आ रहा. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में जो भी अपराध में लिप्त पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसके लिए बुलडोजर के अलावा भी जो तरीका सरकार को जरूरी लगेगा, वह कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें - 'द कश्मीर फाइल्स' पर दलित युवक ने निगेटिव कमेंट किया, दबंगों ने नाक रगड़वाई

पचमढ़ी में होने वाली कैबिनेट की बैठक और चिंतन शिविर पर गृह मंत्री ने बताया कि जनता के विकास के लिए चिंतन होते रहना चाहिए, क्योंकि चिंतन और मंथन से ही अमृत निकलता है. गरीब व किसान के कल्याण के लिए सरकार काम कर रही है. यह किसान के बेटे की सरकार है और मेरा मानना है कि हमारे चिंतन शिविर में बहुजन हिताय- बहुजन सुखाय को लेकर कुछ न कुछ निकलेगा.

प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 26 नए केस
गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 26 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 40 लोग ठीक हुए हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना के अब केवल 129 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.012% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. पिछले 24 घंटे में 21981टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 7401 लोगों का टीकाकरण किया गया है. मध्यप्रदेश में आज से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी अभिभावकों से निवेदन किया है कि वह अपने बच्चों का वैक्सीनेशन अवश्य कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details