भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार नए साल में गरीबों को सौगात देने जा रही है. प्रदेश सरकार गरीबों के लिए भूखंड उपलब्ध कराएगी. मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत भूखंड उपलब्ध कराने की शुरुआत बुधवार को टीकमगढ़ जिले से की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट(Shivraj cabinet meeting) की बैठक के पहले मंत्रिमंडल को इसकी सूचना दी. मुख्यमंत्री ने कहा की मैं पिछले दिनों जब टीकमगढ़ गया था तो लोगों ने बताया था कि घर में रहने के लिए जगह नहीं है. तब हमने कल्पना की थी कि ऐसी योजना लागू करेंगे, जिससे लोगों को अपना भूखंड मिल सके.
10,500 लोगों को दिए जाएंगे भूखंड: कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को टीकमगढ़ जिले के 10 हज़ार 500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के भूखंड वितरित किए जाएंगे. यह पट्टा पति और पत्नी के नाम पर होगा. इस पर कोई भी प्रीमियम नहीं देना होगा. नए साल में सरकार गरीबों को यह सौगात दे रही है(mp government gift for poor people). भूखंड का मॉडल साइज 600 वर्ग फीट और वैसा ही रहेगा. टीकमगढ़ जिले से योजना की शुरुआत के बाद सभी जिलों में यह योजना के तहत गरीबों को भूखंड जारी किए जाएंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार की इस योजना के जरिए प्रदेश के गरीबों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है. गरीबों को यदि रहने की जगह ही नहीं उपलब्ध है तो फिर सरकार की बाकी योजनाओं का भी लाभ उन्हें अभी तक नहीं मिल पाता था, लेकिन इस योजना के तहत प्लॉट उपलब्ध होने के बाद गरीबों को दूसरे सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा.