भोपाल :आखिरकार उपचुनाव जीतने के करीब 53 दिन बाद शिवराज सरकार का कैबिनेट विस्तार आज हो गया है. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहाण समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस दौरान गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट ने मंत्री पद की शपथ ली.
राजपूत और सिलावट ने दो बार ली शपथ
गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट को दूसरी बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. ज्योतिरादित्य के साथ पाला बदलकर बीजेपी में आने के छह महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य नहीं बन पाने की वजह से मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अब जब दोनों ने उपचुनाव में जीत हासिल कर लिया है, तो एक बार फिर से इन्हें शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. शिवराज सरकार में पहले तुलसी सिलावट के पास जल संसाधन और गोविंद सिंह राजपूत के पास परिवहन व राजस्व विभाग था. अब भी दोनों को लगभग यही विभाग मिलना तय माना जा रहा है.