शिवपुरी।जिले में सरकारी स्कूल में कक्षा 9वी में पढ़ने वाले एक 14 वर्षीय छात्र के साथ स्कूल में बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. छात्र के साथ शिक्षक ने बेरहमी से मारपीट की जिससे छात्र स्कूल में बेहोश हो गया. स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षक और छात्रों ने घायल छात्र को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक द्वारा घायल छात्र का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि छात्र का कसूर केवल इतना था कि टीचर द्वारा मना करने के बाद भी छात्र स्कूल में फटी यूनिफॉर्म पहन कर आया, इससे गुस्साए टीचर ने छात्र के बाल पकड़कर छात्र का सिर टेबल में मार दिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.
फटी यूनिफॉर्म पहन कर आने पर की मारपीट:जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर में कोतवाली रोड पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में कक्षा 9वी में पढ़ने वाले छात्र के साथ स्कूल के ही शिक्षक दिलीप राय ने बेरहमी से मारपीट की है. छात्र ने बताया कि, "मेरी स्कूल यूनिफॉर्म की शर्ट की जेब फटी हुई थी. टीचर ने मुझसे फटी जेब सिलवाने के लिए बोला था, लेकिन मैं ध्यान भूल गया. इसी बात को लेकर टीचर ने मुझे बुरी तरह से मारा."